हम सभी जवां और खूबसूरत दिखना चाहते हैं और इसके लिए जरूरी है कि हम अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें हालांकि मार्कीट में स्किन केयर के लिए आज एक से बढ़कर एक लग्जरी ब्रांड्स के कई प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्किन टैक्स्चर और त्वचा की जरूरत को समझना बेहद जरूरी होता है।

चेहरे पर शीट मास्क लगाने के फायदे
चेहरे की त्वचा पर ग्लो बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप सी.टी.एम. रूटीन के अलावा भी स्किन को एक्स्ट्रा केयर दें। इसके लिए आप शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। शीट मास्क में मौजूद सीरम स्किन को कई तरीके से फायदे पहुंचाने में मदद करता है। इसके लिए आप चाहें तो एलोवेरा जैल की मदद से घर पर शीट मास्क बना सकती हैं। अक्सर हम तेज धूप में घर से बाहर निकल जाते हैं और इसी कारण त्वचा पर टैनिंग होने लगती है। वहीं तेज धूप से निकलने वाली हानिकारक किरणें त्वचा की कई लेयर्स को डैमेज कर सकती हैं। इसके लिए आपको रोजाना चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड का प्रोडक्ट अपनी स्किन टाइप के हिसाब से खरीद सकती हैं।
इन बातों का रखें ख्याल
एक उम्र के बाद त्वचा में कई बदलाव आते ही हैं और एजिंग साइन्स, जैसे झुर्रियां नजर आने लगती हैं।
चेहरे की त्वचा पर स्क्रबिंग करते समय हाथों के हल्के दबाव का इस्तेमाल करें ताकि स्किन छिल न जाए। आंखों के नीचे रोजाना अंडरआई क्रीम का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी न भूलें।
ये भी पढ़ें :
कैसे सर्दियों में रखें 'त्वचा' का ध्यान
'सावधान' रहें टैटू बनवाने वाले
'फेस पैक' घर पर आसानी से बना सकते हैं
सर्दियों में 'पैरों' का रखिए विशेष ध्यान
जब लगाएं चेहरे पर 'विटामिन-ई कैप्सूल'
'घुटनों' और कुहनियों का कालापन दूर करें
आसान उपायों से पाएं 'खूबसूरत एवं कोमल त्वचा'
त्वचा को सर्दी में दीजिए 'कुंदन-सी दमक'
'नमक' त्वचा के लिए भी फायदेमंद
खूबसूरती छीन सकती हैं 'सूरज की किरणें
त्वचा व बालों की सुन्दरता बढ़ाने के काम भी आता है 'प्याज'
'दमकती त्वचा' पाने के लिए टिप्स
Thankyou