प्राकृतिक नमक का इस्तेमाल आमतौर पर खाने में किया जाता है। नमक न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इसका इस्तेमाल कर चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाई जा सकती है। पानी में नमक मिला कर इस्तेमाल करना फेस पर निखार लाने में मदद करता है। कुछ आसान से नुस्खे आपको बेहतरीन रिजल्ट दे सकते हैं।

चेहरे के दाग-धब्बे : सॉल्ट वॉटर में एक्सफोलिएंट होते हैं, जिससे डैड स्किन सैल निकल जाते हैं और त्वचा की नई कोशिकाएं बनने लगती हैं। इसकी मदद से दाग-धब्बे चेहरे से कम होने लगते हैं।
स्किन को बनाए स्वस्थ : यह एक तरह का ‘नैचुरल डिटॉक्सिफायर' है। यह स्किन से नुक्सानदेह तत्व तथा बैक्टीरिया को निकालने में मदद करता है और लंबे वक्त तक त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में नमक मददगार साबित होता है।
सॉल्ट वॉटर बनाने की विधि
- सबसे पहले 4 कप पानी लें।
- गैस पर इसे 20 मिनट तक उबालें।
- अब इसमें 2 चम्मच नॉन-आयोडिनाइज्ड सॉल्ट मिलाएं।
- नमक घुलने के बाद मिश्रण को ठंडा होने दें। आपका सॉल्ट वॉटर तैयार है।
- पानी को एयरटाइट बर्तन में रखें।
ये भी पढ़ें :
कैसे सर्दियों में रखें 'त्वचा' का ध्यान
'सावधान' रहें टैटू बनवाने वाले
'फेस पैक' घर पर आसानी से बना सकते हैं
सर्दियों में 'पैरों' का रखिए विशेष ध्यान
जब लगाएं चेहरे पर 'विटामिन-ई कैप्सूल'
'घुटनों' और कुहनियों का कालापन दूर करें
आसान उपायों से पाएं 'खूबसूरत एवं कोमल त्वचा'
त्वचा को सर्दी में दीजिए 'कुंदन-सी दमक'
'नमक' त्वचा के लिए भी फायदेमंद
खूबसूरती छीन सकती हैं 'सूरज की किरणें
त्वचा व बालों की सुन्दरता बढ़ाने के काम भी आता है 'प्याज'
'दमकती त्वचा' पाने के लिए टिप्स
Thankyou