यदि आप रूटीन में स्कर्ट्स या शॉर्ट्स पहनती हैं तो काले पड़ गए घुटने और कुहनियां आपकी पर्सनैलिटी पर बुरा प्रभाव छोड़ते हैं। जिस तरह से आप अपने हाथों और पैरों की वैक्सिंग करती हैं उसी प्रकार घुटनों तथा कुहनियों को भी देखभाल की जरूरत पड़ती है। काले घुटनों तथा कुहनियों को आप घर पर ही कुछ प्राकृतिक चीजों से साफ कर सकती हैं।

* काली पड़ती स्किन पर नारियल तेल से रोजाना मसाज करें। डार्क स्पॉट धीरे-धीरे साफ होने शुरू हो जाएंगे।
* नींबू एक ब्लीचिंग एजैंट होता है जिसे घुटनों पर रगड़ने से डार्क त्वचा ब्लीच होने लगेगी। जब नींबू का रस सूख जाए तब उसे साधारण पानी से धो लें।
* काले घुटनों पर पिसे हुए बादाम का पेस्ट लगाएं, इससे लगभग 15 मिनट तक मसाज करें और फिर पानी से घुटनों को धो लें।
* अपनी डाइट में विटामिन 'ई' वाले आहार शामिल करें।
* नहाते समय अपने घुटनों को प्यूमिक स्टोन से हल्के-हल्के रगड़ें और फिर अच्छी तरह नहा लें। आपकी डैड स्किन साफ हो जाएगी।
* प्राचीन समय से हल्दी को खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी का उबटन लगाने से चेहरे पर निखार आता है। वहीं, घुटनों और कुहनियों के कालेपन को दूर करने में भी हल्दी सहायक है। इसके लिए एक चम्मच दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर घुटने और कुहनी पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से मसाज करें और गर्म पानी से धो लें।
* नारियल तेल भी कुहनियों और घुटनों के कालेपन को दूर करता है। इसके लिए रोजाना नहाने के बाद नारियल तेल लगाएं और कुछ देर तक मसाज करें। इससे कुहनियों और घुटनों का कालापन दूर होता है ।
ये भी पढ़ें :
कैसे सर्दियों में रखें 'त्वचा' का ध्यान
'सावधान' रहें टैटू बनवाने वाले
'फेस पैक' घर पर आसानी से बना सकते हैं
सर्दियों में 'पैरों' का रखिए विशेष ध्यान
जब लगाएं चेहरे पर 'विटामिन-ई कैप्सूल'
'घुटनों' और कुहनियों का कालापन दूर करें
आसान उपायों से पाएं 'खूबसूरत एवं कोमल त्वचा'
त्वचा को सर्दी में दीजिए 'कुंदन-सी दमक'
'नमक' त्वचा के लिए भी फायदेमंद
खूबसूरती छीन सकती हैं 'सूरज की किरणें
त्वचा व बालों की सुन्दरता बढ़ाने के काम भी आता है 'प्याज'
'दमकती त्वचा' पाने के लिए टिप्स
Thankyou