प्रायः हमारे द्वारा किए जाने वाले अधिकांश कार्य हाथों से ही सम्पन्न होते हैं, अतः हमें चाहिए कि हाथों को स्वस्थ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए उनकी नियमित देखभाल करते रहें। पोंछा लगाने, बर्तन व कपड़े धोने तथा सफाई इत्यादि करते रहने से खास कर गृहिणियों के हाथों में दरारें पड़ जाती हैं तथा कटे-फटे के निशान उभर आते हैं। दूसरों के सामने गृहिणियों को शर्मिंदा होना पड़ता है।
आइए हम हाथों की देखभाल के बारे में कुछ नुस्खे बता रहे हैं जिन्हें आजमा कर कोई भी कह उठेगा- वाह, क्या सुंदर हाथ हैं:

काम चाहे जो भी हो, पूरा होने के बाद हाथों की अच्छी तरह सफाई करें।
यदि समय है तो गर्म एवं ठंडे पानी में थोड़ी-थोड़ी देर हाथों को डुबोएं, इससे हाथों पर जमी मैल की परत निकल जाएगी। दोनों हथेलियों को एक-दूसरे में फंसाकर रगड़ें फिर स्वच्छ पानी से धो लें।
उंगलियों के नाखूनों के साथ पोरों की भी अच्छी तरह सफाई करें। सूख जाने पर कोई क्रीम मल लें। नाखूनों पर मेल खाती नेलपॉलिश लगाएं। लीजिए थोड़े ही समय में आपके हाथों पर सुंदरता छा गई।
हाथों की नियमित देखभाल बहुत आवश्यक है। इसके लिए मलाई बेसन से बना उबटन हाथों पर लगाएं या संतरे या नींबू का छिलका हाथों पर रगड़ते रहें। मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर भी हाथों पर लगा सकती हैं। सूख जाने पर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
यदि आप चाहें तो नजदीकी ब्यूटी पार्लर मैनीक्योर करवा हाथों की खूबसूरती बनाए रख सकती हैं।
ये भी पढ़ें :
कैसे सर्दियों में रखें 'त्वचा' का ध्यान
'सावधान' रहें टैटू बनवाने वाले
'फेस पैक' घर पर आसानी से बना सकते हैं
सर्दियों में 'पैरों' का रखिए विशेष ध्यान
जब लगाएं चेहरे पर 'विटामिन-ई कैप्सूल'
'घुटनों' और कुहनियों का कालापन दूर करें
आसान उपायों से पाएं 'खूबसूरत एवं कोमल त्वचा'
त्वचा को सर्दी में दीजिए 'कुंदन-सी दमक'
'नमक' त्वचा के लिए भी फायदेमंद
खूबसूरती छीन सकती हैं 'सूरज की किरणें
त्वचा व बालों की सुन्दरता बढ़ाने के काम भी आता है 'प्याज'
'दमकती त्वचा' पाने के लिए टिप्स
Thankyou