त्वचा को कोमल और खिली-खिली बनाने के लिए घर पर ही फेस पैक बनाया जा सकता है। पेश है खास फेस पैक की विधि।
विशेष : फेस पैक लगाते समय अपनी त्वचा की प्रकृति का ध्यान अवश्य रखें। भौहों एवं आंखों के घेरों पर फेसपैक न लगाएं।
रूखी त्वचा के लिए : 2 टेबलस्पून मसूर दाल के आटे में थोड़ा-सा जैतून का तेल एवं ग्लिसरीन मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
सामान्य त्वचा के लिए : 1 चम्मच ऑरेंज पील पाऊडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
तैलीय त्वचा के लिए : 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच शहद एवं गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
फेस पैक लगाने के आधा घंटा बाद चेहरा धोकर तौलिए से थपथपाकर पोंछ लें। हल्का मॉइश्चचराइजर लगाएं और अब महसूस कीजिए कि आपकी त्वचा कितनी कोमल लग रही है।
स्क्रब बनाएं : चेहरे से डैड स्किन निकालने के लिए कॉफी से बने स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कॉफी स्क्रब बनाने के लिए कॉफी पाऊडर, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नारियल तेल लें। अब इसको अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद तैयार स्क्रब से चेहरे की सफाई करें।
ये भी पढ़ें :
कैसे सर्दियों में रखें 'त्वचा' का ध्यान
'सावधान' रहें टैटू बनवाने वाले
'फेस पैक' घर पर आसानी से बना सकते हैं
सर्दियों में 'पैरों' का रखिए विशेष ध्यान
जब लगाएं चेहरे पर 'विटामिन-ई कैप्सूल'
'घुटनों' और कुहनियों का कालापन दूर करें
आसान उपायों से पाएं 'खूबसूरत एवं कोमल त्वचा'
त्वचा को सर्दी में दीजिए 'कुंदन-सी दमक'
'नमक' त्वचा के लिए भी फायदेमंद
खूबसूरती छीन सकती हैं 'सूरज की किरणें
त्वचा व बालों की सुन्दरता बढ़ाने के काम भी आता है 'प्याज'
'दमकती त्वचा' पाने के लिए टिप्स
Thankyou