शरीर पर टैटू बनवाना आजकल की फैशन भरी जिंदगी का एक अंग बन गया है। कई लोगों को टैटू बनवाने का काफी शौक होता है। खासतौर पर युवाओं में इसका क्रेज है।
वैसे शरीर पर टैटू बनवाने का चलन आज से नहीं बल्कि बरसों पुराना है। यह चलन 18वीं सदी में शुरू हुआ था, जो अब दुनिया भर में फैशन का हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टैटू बनवाते वक्त लापरवाही आपको गंभीर समस्याओं का शिकार बना सकती है?

अगर आपको भी टैटू बनवाने का शौक है, तो पहले शरीर में इसके होने वाले नुक्सान के बारे में जरूर जान लें।
टैम्परेरी और परमानेंट दोनों ही तरह के टैटू सेहत के लिहाज से खतरनाक होते हैं। इससे त्वचा में दिक्कत होती है। इसकी मुख्य वजह टैटू की स्याही में मरकरी, आर्सेनिक, एल्यूमिनियम, कोबाल्ट और कॉपर जैसे तत्वों का होना है, जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक होते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में हुई एक स्टडी में भी देखा गया है कि प्रत्येक टैटू इंक में कार्सिनोजैनिक (कैंसर पैदा करने वाले) कैमिकल्स होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी गंभीर साबित हो सकते हैं। टैटू बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाली काली स्याही खासकर खतरनाक होती है क्योंकि इसमें बेंजोपाइरीन नामक रसायन का उच्च स्तर पाया जाता है।
टैटू के कारण खून से फैलने वाली बीमारियां भी गहन चिंता का विषय हैं। सुइयों को आपस में शेयर करना भी इसके पीछे एक बड़ी वजह हो सकती है। इसके अलावा सुइयों और रंगों की साफ-सफाई, टैटू बनाने वाले व्यक्ति ने दस्ताने पहने हैं या नहीं, ये सभी चीजें मायने रखती हैं। टैटू की डाई व्यक्ति में एलर्जिक रिएक्शन का कारण बन सकती है और टैटू बनवाने के सालों बाद भी आप इस परेशानी का शिकार हो सकते हैं। इस स्थिति के लक्षणों में आपको टैटू बाली जगह पर रैशेज से लेकर लाल-लाल धब्बे हो सकते हैं।
'हैपेटाइटिस बी' का भी खतरा अगर आप टैटू बनवाने जा रहे हैं तो पहले 'हैपेटाइटिस बी' का टीका जरूर लगवाएं। हमेशा ध्यान रखें कि किसी ऐसे स्पैशलिस्ट से ही टैटू बनवाएं, जो साफ-सफाई और उपकरण का विशेष ध्यान रखते हों। जहां आपने टैटू बनवाएं हैं, वहां कुछ दिन तक एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं। इसके अलावा यदि आप एलर्जी या एंटी इंफैक्शन, दवाओं का सेवन करते हैं तो भी आपको टैटू बनवाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
ये भी पढ़ें :
कैसे सर्दियों में रखें 'त्वचा' का ध्यान
'सावधान' रहें टैटू बनवाने वाले
कैसे 'फेस पैक' घर पर आसानी से बना सकते हैं
कैसे सर्दियों में 'पैरों' का रखिए विशेष ध्यान
जब लगाएं चेहरे पर 'विटामिन-ई कैप्सूल'
कैसे 'घुटनों' और कुहनियों का कालापन दूर करें
आसान उपायों से पाएं 'खूबसूरत एवं कोमल त्वचा'
त्वचा को सर्दी में दीजिए 'कुंदन-सी दमक'
कैसे 'नमक' त्वचा के लिए भी फायदेमंद
खूबसूरती छीन सकती हैं 'सूरज की किरणें
त्वचा व बालों की सुन्दरता बढ़ाने के काम भी आता है 'प्याज'
'दमकती त्वचा' पाने के लिए टिप्स
Thankyou