बदलते मौसम में जब एड़ियां फट जाती हैं, होंठ सूख जाते हैं और त्वचा खुरदरी हो जाती है तो इसका अर्थ है कि आपकी स्किन ड्राई है। बहुत-सी महिलाएं स्किन का रूखापन दूर करने के लिए माइश्चराइजर, लोशन और क्रीम का इस्तेमाल करती हैं जिनका कोई खास असर नहीं होता।
यदि ड्राई स्किन का इलाज न ढूंढा जाए तो स्किन की बारीक धारियां कब झुर्रियों में बदल जाएंगी, आपको पता भी नहीं चलेगा। न केवल शावर लेने के बाद, बल्कि शेविंग करने के बाद भी त्वचा रूखी हो जाती है। स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए आप इन सुझावों को आजमा सकती हैं।

गर्म पानी से रहें दूर
गर्म पानी जब शरीर पर पड़ता है तो वह प्राकृतिक तेल को सोख लेता है और त्वचा रूखी हो जाती है। गुनगुने पानी से ही स्नान करें, स्टीम बाथ भी स्किन को ड्राई होने से रोकता है।
नहाने के पानी में तेल की बूंदें डालें
नहाने से पहले पानी में कुछ बूंदें आलिव या आल्मंड आयल की मिला लें। इससे त्वचा मुलायम बनी रहती है।
खुशबूदार साबुन का प्रयोग न करें
साबुन जितना खुशबूदार होगा, उतना ही उसमें कैमिकल होगा। ऐसे साबुन के प्रयोग से त्वचा रूखी हो जाती है। ऐसे साबुन का प्रयोग करें, जिसमें एलोवेरा या नीम मिला हो ।
हनी पैक करें इस्तेमाल
आप चाहें तो शहद और दही का पैक बना कर नहाने से पहले पूरे शरीर पर लगा सकती हैं। जब यह सूख जाए तब नहा लें। ऐसा तीन हफ्ते तक लगातार करें, जिसके आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे ।
माइश्चराइजर लगाएं
नहाने के तुरंत बाद माइश्चराइजर का इस्तेमाल पूरे शरीर पर करें। यदि त्वचा एक घंटे के बाद रूखी लगने लगे तो दोबारा माइश्चराइजर लगाएं ताकि आपकी स्किन ड्राई न हो पाए।
Thankyou