आसान उपायों से पाएं 'खूबसूरत एवं कोमल त्वचा'
चेहरे की त्वचा हमारे शरीर का एक बहुत ही संवदेनशील हिस्सा है और शायद इसीलिए हर लड़की सौंदर्य प्रसाधनों पर बहुत पैसा खर्च करती लेकिन जरूरी नहीं कि इसके लिए बहुत सारे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, मेकअप के बाद ही निखार सामने आए।
आप चाहें तो कम मेकअप से भी अपनी खूबसूरती में दुगना निखार ला सकती हैं।
क्लीनिंग : चेहरा साफ करने के लिए कॉटन में क्लींजर लें और परे फेस और गर्दन को अच्छे से साफ करें। उसके बाद अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे स्किन में नमी रहती है। इसके बाद 2 बूंदें सिल्की बेस प्राइमर की ले कर फेस पर लगाएं।
आई मेकअप : पलकों पर मस्कारे का डबल कोट लगाएं। फिर आईलाइनर लगाएं। आंखों के वाटरलाइन एरिया में काजल की जगह फिरोजी कलर की पैंसिल से एक लाइन काजल की तरह बनाएं। इससे आंखें बड़ी के साथ खूबसूरत भी दिखती हैं। अगर आंखों के बीच में गैप हो तो आंखों के शुरू में डार्क हाईलाइटर लगाएं और दूसरी तरफ लाइट हाईलाइटर ।
आईब्रोज :आईब्रोज के लिए ब्रश में ब्लैक शैडो लेकर आईब्रोज पर लगाएं। इससे आईब्रोज घनी दिखेंगी। अब आईब्रोज के नीचे व्हाइट हाईलाइटर लगाएं। इससे आंखें बड़ी दिखती हैं।
लिप मेकअपः लिप पैंसिल से लिप की आऊटलाइन बना कर उसे ड्रैस की मैचिंग लिपस्टिक से फिल करें। लिपस्टिक ब्रश की सहायता से लगाएं, इससे आपके लिप परफैक्ट लुक में दिखेंगे।
चीक्स मेकअप : चीक्स बोन को उभारने के लिए चीक्स पर पिंक कलर का ब्लशर लगाएं और उसे मर्ज करें, जिससे चीक्स के उभारों का पता चले।
ये भी पढ़ें :
कैसे सर्दियों में रखें 'त्वचा' का ध्यान
'सावधान' रहें टैटू बनवाने वाले
'फेस पैक' घर पर आसानी से बना सकते हैं
सर्दियों में 'पैरों' का रखिए विशेष ध्यान
जब लगाएं चेहरे पर 'विटामिन-ई कैप्सूल'
'घुटनों' और कुहनियों का कालापन दूर करें
आसान उपायों से पाएं 'खूबसूरत एवं कोमल त्वचा'
त्वचा को सर्दी में दीजिए 'कुंदन-सी दमक'
'नमक' त्वचा के लिए भी फायदेमंद
खूबसूरती छीन सकती हैं 'सूरज की किरणें
त्वचा व बालों की सुन्दरता बढ़ाने के काम भी आता है 'प्याज'
'दमकती त्वचा' पाने के लिए टिप्स
Thankyou