किसी भी परिवार में सुख-शांति के लिए सास- बहू का रिश्ता बहुत महत्व रखता है। कुछ ऐसी बातें हैं, जिनको अपनाकर आप इस रिश्ते को जिन्दगी भर खूबसूरत बनाकर रख सकती हैं।
शिकायत न करें
अक्सर देखा गया है कि बहुएं अपनी सास की शिकायत लेकर अपने पति के पास पहुंच जाती हैं। ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं। रहन-सहन या घर के अन्य कामों को लेकर अगर आपकी सास आपसे कुछ कहती हैं, तो आपको अपने पति से उनकी शिकायत नहीं करनी चाहिए। शिकायत करने की बजाय बहू को अपनी सास के साथ मिल-जुल कर काम करना चाहिए।
अपना रवैया बदलें
अगर आपकी सास आपके हर काम में कमियां ढूंढती हैं और उनकी यह आदत खत्म होने की बजाय दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, तो ऐसे में जरूरत है कि आप अपने रवैए में बदलाव करें। हर काम में आप उनको सफाई देने की बजाय शांत रहने की कोशिश करें।
उनके साथ बेवजह की नोक-झोंक बंद कर दें। हो सकता है कि आपके द्वारा प्रतिउत्तर न देने से आपकी सास का व्यवहार बदल जाए। ऐसे में संयम से काम लेना बेहतर होगा।
करें तारीफ
अपनी तारीफ हर किसी को पसंद होती है, चाहे वह कोई बच्चा हो या बूढ़ा। ऐसे में आप भी अपनी सास की अच्छी बातों के लिए उनकी तारीफ कर सकती हैं, जैसे- अगर वह अच्छा खाना कुक करती हैं या घर को अच्छी तरह आर्गेनाइज करती हैं तो इसके लिए उनकी प्रशंसा जरूर करें।
इससे उन्हें काफी अच्छा लगेगा और वह आपको पसंद करने लगेंगी। हालांकि तारीफ करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह बनावटी न हो और आप जो भी अच्छी चीज उनके बारे में फील करती हैं, वही उनसे शेयर करें। वैसे आप उन्हें कॉम्प्लीमैंट करने के लिए कभी-कभी उपहार भी दे सकती हैं।
नई चीजें सिखाएं
आप अपनी सास को नई पीढ़ी की गतिविधियों में शामिल करें। उन्हें योग, डांस, सोशल माडिया का इस्तेमाल, किट्टी पार्टी जैसी ट्रेंडी चीजें करना सिखाएं। अगर आप पार्लर जाएं, तो उन्हें भी अपने साथ ले जाएं। ऐसा करने से उन्हें भी अच्छा लगेगा। उन्हें बेटी की तरह प्यार करें, तब वह बेटी और बहू के बीच फर्क नहीं करेंगी।
एक-दूसरे से शेयर करें बातें अगर आप दोनों वाकई में ही एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहती हैं तो एक-दूसरे से खुलकर बातें शेयर करें। जी हां, सास-बहू दोनों को ही एक-दूसरे से अच्छी-बुरी हर तरीके की बातें शेयर करनी चाहिएं। वहीं सास को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनकी बहू नए जमाने की है तो उसे बदलने की जगह उसे समझाने का काम करें। वहीं बहू को भी इस बात को समझना चाहिए कि उसकी सास ने पूरी जिंदगी उस परिवार को संभाला है तो ऐसे में उनका सलाह-मशविरा आपके काम आ सकता है।
Thankyou