कुछ लोग अपनी उम्र बताते हैं तो विश्वास ही नहीं होता। उनका स्वास्थ्य और चेहरे की खूबसूरती उम्र से बहुत कम दिखती है। शोधकर्त्ताओं ने लगभग 10 वर्ष तक ऐसे लोगों की जीवनशैली का अध्ययन किया, तो उनमें कुछ बातें समान पाई गई।
इन लोगों में लगभग निम्न विशेषताएं थीं-
❤ प्रायः ऐसे लोग रोमांटिक स्वभाव के रहे हैं और बहुत सक्रिय यौन जीवन जीते हैं।❤ ये लोग हर आयु वर्ग के लोगों से मित्रता करते हैं।
❤ ऐसे लोग या तो नि:संतान होते हैं या उनके बहुत छोटे परिवार होते हैं।
❤ ऐसे लोग बाहर समय बिताना अधिक पसंद करते हैं और प्रायः शारीरिक व्यायाम के शौकीन होते हैं।
❤ ये लोग गहरी नींद सोते हैं और तरोताजा उठते हैं। सुबह
❤ ऐसे लोग सीधे बैठते और चलते हैं।
❤ उन्हें प्रायः यात्रा करने का काफी शौक होता है।
❤ ऐसे लोगों का रक्तचाप प्राय: सामान्य या उससे कम होता है।
❤ ऐसे लोग टैलीविजन देखने जैसे आसान कार्यों की बजाय पढ़ने जैसे कठिन मानसिक कार्य करना पसंद करते हैं। प्रायः ऐसे लोगों के मां-बाप की आयु भी लंबी ही होती है।
❤ युवा दिखने वाले लोगों में भी बड़ी संख्या में शाकाहारी थे और अधिकतर लोग शराब कभी- कभार ही पीते थे। केवल 5 प्रतिशत लोग ही धूम्रपान करते थे।

इन जानकारियों के आधार पर शोधकर्त्ताओं ने निम्न निष्कर्ष निकाले :
व्यायाम : युवा दिखने हेतु नियमित व्यायाम सर्वाधिक महत्वपूर्ण गतिविधि है। इससे न केवल आपका शरीर चुस्त व युवा बनता है, बल्कि मस्तिष्क की कार्य करने की शक्ति भी बढ़ती है। नियमित व्यायाम करने वाले लोग जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। यदि आप शारीरिक दृष्टि से सक्रिय नहीं हैं तो आप पहले से अधिक मात्रा में और अधिक गति से सैर करना प्रारंभ करें। लगभग 20-30 मिनट की तेज सैर से आपकी शारीरिक क्षमता बढ़ती है।
यदि इसके अतिरिक्त अपने घर या कार्यस्थल के आसपास कोई शारीरिक गतिविधि चुन सकें तो बेहतर होगा।
नियमित व्यायाम को अपने जीवन का एक अंग बना लें। आप नृत्य, ऐरोबिक्स, तैरना, चलना या दौड़ना, अपनी क्षमतानुसार कुछ भी चुन सकते हैं और ये सब आप के लिए लाभदायक है। नियमित व्यायाम से न केवल कैलोरी कम होती हैं, बल्कि शरीर की चयापचय क्रिया भी घंटों तेज बनी रहती है। इससे अतिरिक्त भूख भी दबती है और हमारे शरीर में चर्बी की मात्रा कम होकर मांसपेशियां बढ़ती हैं।
भोजन: युवा दिखने वालों में एक विशेषता यह भी थी कि वे भोजन में विभिन्नता बनाए रखने की ओर अधिक ध्यान देते थे क्योंकि डाइटिंग करने से जीवन के तनावों में वृद्धि होती है और भोजन में विविधता से कुपोषण की आशंका समाप्त हो जाती है।
इनके भोजन की विशेषताओं के आधार पर निम्न निष्कर्ष निकाले गए :
❤ अपने भोजन में 60 प्रतिशत भाग दालें व अनाज खाइए। दिन में कम से कम पांच बार फल व सब्जियां खाइए।
❤ एक बार में केवल उतना ही खाइए, जिससे आपकी भूख संतुष्ट हो जाए। अच्छी तरह चबा कर खाएं और ज्यों ही संतुष्टि हो, खाना बंद कर दें।
❤ भोजन में चीनी व नमक की मात्रा कम से कम रखें।
❤ विटामिन सी वाले फल व सब्जियां आदि अधिक खाएं।'
❤ सिगरेट, कॉफी व शराब आदि शरीर को हानि ही पहुंचाते हैं।
मानसिक शक्तिः
मानसिक शक्ति के विकास "के लिए दिमाग का इस्तेमाल नियमित करते रहें। पुस्तकें व समाचार पत्र नियमित पढ़ें। टैलीविजन कम देखें क्योंकि यह एक ऐसा कार्य है, जिसमें दिमाग का कम इस्तेमाल होता है। नियमित संगीत सुनना भी मानसिक शक्ति के विकास में सहायक होता है। याद रखें कि आपका युवा दिखना आपकी आयु पर नहीं, बल्कि आपकी शतिविधियों पर निर्भर करता है।
ये भी पढ़ें :
कैसे सर्दियों में रखें 'त्वचा' का ध्यान
'सावधान' रहें टैटू बनवाने वाले
'फेस पैक' घर पर आसानी से बना सकते हैं
सर्दियों में 'पैरों' का रखिए विशेष ध्यान
जब लगाएं चेहरे पर 'विटामिन-ई कैप्सूल'
'घुटनों' और कुहनियों का कालापन दूर करें
आसान उपायों से पाएं 'खूबसूरत एवं कोमल त्वचा'
त्वचा को सर्दी में दीजिए 'कुंदन-सी दमक'
'नमक' त्वचा के लिए भी फायदेमंद
खूबसूरती छीन सकती हैं 'सूरज की किरणें
त्वचा व बालों की सुन्दरता बढ़ाने के काम भी आता है 'प्याज'
'दमकती त्वचा' पाने के लिए टिप्स
Thankyou