आज के दौर में बालों की समस्या में डैंड्रफ ज्यादा हो रहा है जिसकी वजह से लोग परेशान रहते हैं। प्रदूषण सहित कई अन्य कारणों से डैंड्रफ बालों को खराब करता है। इससे बचने के लिए लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इनमें नैचुरल चीजें भी शामिल हैं। आपको बताते हैं कि कौन-सी नैचुरल चीजें बालों से डैंड्रफ को बहुत हद तक खत्म कर देती हैं।
एलोवेरा
बालों की रूसी दूर करने के लिए आप एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एलोवेरा जैल सिर पर लगाएं। इससे धीरे-धीरे मसाज करें और 30 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें।
नींबू का रस
नींबू के रस का इस्तेमाल भी आप बालों के लिए कर सकती हैं। इसके लिए नींबू के रस में थोड़ा पानी मिला लें। शैंपू करने के बाद बालों को इस मिक्सचर से वॉश कर लें। ये मिक्सचर आपके स्कैल्प को साफ रखने में मदद करता है। ये स्कैल्प के पी.एच. लैवल को बनाए रखने में . भी मदद करता है।
आंवला भी है फायदेमंद
आप रूसी दूर करने के लिए आंवला पाऊडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इस पाऊडर में विटामिन 'सी' जैसे पोषक तत्व होते हैं। आंवला पाऊडर का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं। इसे कुछ देर लगा रहने के बाद साफ कर लें।
दही का करें इस्तेमाल
डैंड्रफ दूर करने के लिए आप दही का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए दही को स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद सिर को गुनगुने पानी से धो लें।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
आप बेकिंग सोडा को स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी मिला लें। इससे स्कैल्प की 'सर्कुलर मोशन' (गोलाकार) में मालिश करें। 10 मिनट लगा रहने के बाद बालों को धो लें।
लहसुन
लहसुन का इस्तेमाल बालों पर भी कर सकती हैं। इसके एंटीफंगल गुण खासतौर से डैंड्रफ दूर करने में काम आते हैं। 2 लहसुन लें और उन्हें कूटकर पानी में मिला लें। इस पानी को स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें। बालों से बदबू न आए, इसके लिए इस पानी में शहद मिलाया जा सकता है।
Also Read :
रूखे और बेजान बालों को बनाइए 'जानदार'
Thankyou