
एंड्रॉयड फोन किसी कम्प्यूटर से कम नहीं है, हमारी कई उलझनों और सवालों के जवाब इसके पास हैं। ये हमारे बारे में भी सब जानता है। उसके पास हमारे बैंक खाते की जानकारी है, हर तरह के पासवर्ड हैं, तस्वीरें हैं। हम कहां जाते हैं, क्या करते हैं, ये सब वो जानता है। इसीलिए हमेशा कहा जाता है कि मोबाइल को वायरस से सुरक्षित रखना चाहिए। परंतु इतना ही काफ़ी नहीं है। अगर आपको अपनी जानकारी सुरक्षित रखनी है तो अपने एंड्रॉयड फोन की कुछ सेटिंग्स हैं जिन्हें आपको बदल देना चाहिए। इससे मोबाइल की बैटरी भी सुरक्षित रहेगी।
• सबकुछ सुनता है माइक्रोफोन
आपने ध्यान दिया होगा कि आप बस अपने दोस्त से किसी वस्तु या विषय पर बात ही कर रहे थे और दो घंटे बाद सोशल मीडिया पर उसके विज्ञापन या पोस्ट दिखने लगते हैं। उस वक्त हैरानी भी होती है। दरसअल, जब हम मोबाइल पर वॉइस असिस्टेंट को एक्टिव रखते हैं, तो दूसरे एप्स को माइक्रोफोन का एक्सेस मिल जाता है, जिसके बाद वो हमारी सारी बातें सुनकर इसकी जानकारी आगे भेज देते हैं और हमें वो सारे विज्ञापन दिखने लगते हैं। हमारे फोन का माइक्रोफोन हर समय हमारी बातें सुन रहा होता है। इसे बंद करने के लिए सेटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर जाएं फिर प्राइवेसी पर जाकर जिन ऐप्स को फोन और कैमरा का एक्सेस मिला हुआ है, उन्हें बंद कर दें।
• सीमित रखें नोटिफिकेशन
कभी-कभी हम कॉलेज, ऑफिस या अन्य स्थानों पर अपना फोन रखकर भूल जाते हैं। फोन भले पासवर्ड से सुरक्षित हो, लेकिन नोटिफिकेशन्स मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। नोटिफिकेशन्स पर दूसरों की नजर पड़ सकती है या फिर अगर मोबाइल गुम हो जाए और किसी गलत व्यक्ति के हाथ आ जाए तो आप ठगी का शिकार भी हो सकते हैं। अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन विकल्प चुनें। इसमें मैसेंजर, बैंक, यूपीआई एप, सोशल मीडिया, टेक्स आदि के नोटिफिकेशन बंद करें। अन्य मोबाइल में इसके स्थान पर सेंसिटिव नोटिफिकेशन का विकल्प मिलेगा, जिसे बंद करना है।
• आपकी लोकेशन जानता है
आपके फोन में कई ऐप्स ऐसे होंगे जिनमें जरूरत ना होने पर भी आपकी लोकेशन का एक्सेस होगा। इससे आप जहां कहीं भी जाते हैं, वह लोकेशन उन एप्स के रिकॉर्ड में दर्ज हो जाती है। अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी विकल्प को चुनें। इसके बाद परमिशन मैनेजर पर जाकर, लोकेशन पर जाएं। यहां वो सारे एप्स हैं जिनको बेवजह परमिशन दे रखी है। अपनी लोकेशन बंद कर आप सुरक्षा के अलावा डेटा और बैटरी भी बचा सकेंगे।
• वाई-फाई और ब्लूटूथ
जब हम किसी सार्वजनिक स्थान पर जाते हैं तो मोबाइल वहां मौजूद वाई- फाई, राउटर, सार्वजनिक हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ आदि को स्कैन करने लगता है। अगर मुफ्त में वाई-फाई मिल जाए तो उसका इस्तेमाल भी कर लेते हैं। लेकिन हैकर्स वाई-फाई और ब्लूटूथ की मदद से आपके फोन तक पहुंच सकता है। इन दोनों को बंद करने के लिए मोबाइल की सेटिंग पर जाएं। लोकेशन पर जाकर लोकेशन सर्विस पर जाएं। इन दोनों को बंद कर दें।
Thankyou