धूल, मिट्टी और प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। कॉस्मैटिक उत्पाद थोड़े समय के लिए त्वचा की खामियों को ढंकने का काम करते हैं लेकिन इनके दुष्परिणाम जल्द ही त्वचा पर दिखाई देने लगते हैं।

कैमिकलयुक्त ब्यूटी उत्पादों के इस्तेमाल से बेहतर है कि हम त्वचा की देखभाल प्राकृतिक तरीकों से करें। सबसे अच्छी बात है कि प्रकृति की ढेर सारी चीजें सुंदरता बढ़ाने में कारगर साबित होती हैं, जैसे-एलोवेरा, व्हाइट लिली, केसर, बादाम, गुलाब जल, चंदन, हल्दी आदि। आइए जानें इनकी खूबियों के बारे में :
❤ व्हाइट लिली :
यह फूल दिखने में जितना खूबसूरत है, इसके गुण और लाभ भी उतने ही अधिक हैं। अरोमा थैरेपी में इसका काफी अधिक इस्तेमाल होता है, जो त्वचा को खुशबूदार बनाने के साथ ही स्वस्थ भी बनाता है।

❤ गुलाब जल व बादाम :
गुलाब जल का इस्तेमाल प्राकृतिक टोनर के रूप में किया जाता है। यह त्वचा की सफाई के साथ- साथ उसे नमी भी देता है । शुष्क त्वचा वालों के लिए बादाम बहुत फायदेमंद है। इसका पेस्ट त्वचा की रूखाई को कम करता है और इसे दरदरा कर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने से भी त्वचा की सफाई होती है।

❤ चंदन और हल्दी :
चंदन और हल्दी में अत्यधिक गुणकारी तत्व पाए जाते हैं। जहां चंदन त्वचा को कांतिमय बनाता है, वहीं हल्दी के त्वचा के दाग- धब्बों को हटाने में सहायक है।

❤ एलोवेरा :
एलोवेरा मृत त्वचा की सफाई और त्वचा को चिकनाई प्रदान करता है। बहुगुणी एलोवेरा त्वचा को नमी देता है, ताकि त्वचा स्वस्थ रहे। साथ ही एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा का झुर्रियों से बचाव करते हैं। एलोवेरा के नियमित इस्तेमाल से त्वचा की स्निग्धता और कोमलता बनी रहती है। आप इसे सर्दियों के मौसम में विशेष रूप से इस्तेमाल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें :
कैसे सर्दियों में रखें 'त्वचा' का ध्यान
'सावधान' रहें टैटू बनवाने वाले
'फेस पैक' घर पर आसानी से बना सकते हैं
सर्दियों में 'पैरों' का रखिए विशेष ध्यान
जब लगाएं चेहरे पर 'विटामिन-ई कैप्सूल'
'घुटनों' और कुहनियों का कालापन दूर करें
आसान उपायों से पाएं 'खूबसूरत एवं कोमल त्वचा'
त्वचा को सर्दी में दीजिए 'कुंदन-सी दमक'
'नमक' त्वचा के लिए भी फायदेमंद
खूबसूरती छीन सकती हैं 'सूरज की किरणें
त्वचा व बालों की सुन्दरता बढ़ाने के काम भी आता है 'प्याज'
'दमकती त्वचा' पाने के लिए टिप्स
Thankyou