चंडीगढ़ शहर के 42 सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं में दाखिले के ऑनलाइन आवेदन के लिए बुधवार को शिक्षा विभाग ने प्रोस्पेक्टस जारी कर दिया है। इसके तहत 13,875 सीटों पर दाखिले के लिए 27 मई से ऑनलाइन आवेदन Online link for admission to Class XI किया जा सकेगा।
Direct Download Prospectus Form for the admission in XI for the year 2024-25 in Govt. Senior Secondary School, UT Chandigarh Link 1 Link 2
ग्यारहवीं में दाखिले के लिए 27 मई से ऑनलाइन आवेदन Online link for admission to Class XI
पिछले सत्र की तरह इस बार भी 85 प्रतिशत सीटें शहर के सरकारी स्कूलों से दसवीं पास बच्चों के लिए आरक्षित होंगी। अन्य 15 प्रतिशत सीटों पर निजी स्कूल और अन्य बोर्ड के पासआउट बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। Online link for admission to Class XI Registration पंजीकरण की अंतिम तिथि सात जून होगी।
वहीं, पहली मेरिट लिस्ट 12 जून को प्रदर्शित होगी। प्रवेश की विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरी करते हुए 21 जून को अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से होगी। प्रोस्पेक्टस से जुड़ी सभी जानकारी https://www.chdeducation.gov.in/ पर देखी जा सकती है। वहीं, नाइलिट ने बच्चों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर 01881- 257008 और 0172-2650121 जारी किया है। इसके साथ ही प्रवेश संबंधी आपत्तियों के लिए वेबसाइट admissionxiut@gmail.com जारी किया गया है।
प्रवेश संबंधी प्रक्रिया करते समय छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि पंजीकरण शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा। पिछली बार की तुलना में इस वर्ष पंजीकरण शुल्क में 25 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं, साइंस के मेडिकल और नॉन मेडिकल में आवेदन के लिए छात्र का गणित और विज्ञान में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
Click for apply online for admission to Class XI in Govt. Schools
ये पढ़ें: चंडीगढ़ बना है नॉर्थ इंडिया का एजुकेशन हब
⦿ महत्वपूर्ण तिथियां Important Dates for Online link for admission to Class XI / Class XI admission 2024 Admission Schedule
■ 22 मई को प्रोस्पेक्टस जारी हुआ
■ पंजीकरण 27 मई से शुरू
■ पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 जून
■ पहली मेरिट सूची 12 जून को प्रदर्शित होगी
■ आपत्ति 13 जून तक दर्ज करा सकते है
■ आपत्तियों का जवाब 14 जून को दिया जाएगा
■ 21 जून को अलॉटमेंट लिस्ट Class 11 admission in Chandigarh 2024-25 list जारी होगी
■ आवंटित स्कूल में दस्तावेज की जांच 28 से 29 जून तक
■ 1 जुलाई से नया सत्र शुरू
Click for apply online for admission to Class XI in Govt. Schools
ये भी पढ़ें: आज दुनिया का हर चौथा इंजीनियर भारतीय
⦿ 13,875 सीटों पर होगा शहर के 42 सरकारी स्कूलों में दाखिला Department of Education Chandigarh Administration
⦿ Online link for admission to Class XI in Government Senior Secondary School of UT Chandigarh for Session 2024-25 .....
⦿ जानें किसके लिए कितनी सीट
👉 अनुसूचित जाति का 15 प्रतिशत,
👉 स्पोर्ट्स कैटेगरी का 2 प्रतिशत,
👉 विशेष बच्चों का 5 प्रतिशत,
👉 रक्षा क्षेत्र के बच्चों के लिए 5 प्रतिशत,
👉 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के बच्चों के लिए 2 प्रतिशत,
👉 कश्मीरी शरणार्थी के लिए प्रत्येक सेक्शन में एक अतिरिक्त सीट,
👉 मुस्लिम लड़कियों के लिए अतिरिक्त सीट दो स्कूलों में जीएसएसएस-45 और जीएसएसएस मनीमाजरा टाउन में फैशन स्टडी एंड टेक्स्टाइल डिजाइन के प्रत्येक कोर्स में 10 सीट मिलेगी।
👉 चंडीगढ़ स्पोर्ट्स अकादमी Chandigarh Sports Academy के बच्चों के लिए अतिरिक्त सीट होगी। इसके लिए निदेशक स्पोर्ट्स की संस्तुति आवश्यक होगी। स्पोर्ट्स के बच्चों के लिए तय स्कूलों में जीएमएसएसएस-37 बी, जीएमएसएसएस-37 डी, जीएमएसएसएस-35 और जीजीएमएसएसएस-18 शामिल है। सरकारी स्कूलों के स्पोर्ट्स के बच्चों को विभागीय समिति के संस्तुति के आधार पर प्रवेश मिलेगा।
Click for apply online for admission to Class XI in Govt. Schools
⦿ आवेदन प्रक्रिया कुछ यूं रहेगी How to apply for class 11 admission in Chandigarh?
👉 शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
👉 सरकारी, निजी और अन्य बोर्ड के बच्चों के लिए अलग-अलग फार्म भरने होंगे।
👉 सरकारी स्कूलों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक फार्म भरने की प्रक्रिया होगी।
👉 अगर छात्र को किसी तरह की परेशानी हो तो वह सेक्टर-30 स्थित नाइलिट में कार्य दिवस वाले दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जाकर मदद ली जा सकती है।
👉 जानकारी भरने पर यूनीक आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा।
👉 पंजीकरण शुल्क जमा न करने पर प्रक्रिया पूरी नहीं होगी।
👉 आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
👉 किसी भी स्कूल में प्रवेश न मिलने की स्थिति में दाखिला शुल्क वापस मिल जाएगा।
👉 अगर सीट मिल जाती है यानि लिस्ट में नाम आ जाता है और विद्यार्थी दाखिला नहीं लेता है तो उस स्थिति में पैसे वापस नहीं होंगे।
👉 पंजीकरण फार्म डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी पास में रखें।
⦿ किसके लिए कितनी फीस Fee for Chandigarh Govt School Class 11 Admission 2024
👉 पंजीकरण फीस Registration Fee Rs225/- नॉन रिफंडेबल
प्रवेश शुल्क और फंड-
👉 सामान्य श्रेणी के लिए 1178 रुपये लड़कों के लिए,
👉 सामान्य श्रेणी की लड़कियों के लिए 878 रुपये,
👉 अनुसूचित जाति के लड़के, लड़कियों के लिए 520 रुपये।
Click for apply online for admission to Class XI in Govt. Schools
⦿ पंजीकरण के चरण STEPS FOR REGISTRATION
1. विद्यार्थी का नया खाता निर्माण
Student Registration / Student New Account Creation
Click for apply online for admission to Class XI in Govt. Schools
2. छात्र लॉगिन STUDENT LOGIN
STUDENT LOGIN
Click for apply online for admission to Class XI in Govt. Schools
⦿ स्कूल और स्ट्रीम प्राथमिकताएं/विकल्प भरने के लिए निर्देश Instructions for filling School and Stream Preferences / Choices
⦿ चार स्कूलों में स्थापित किए जाएंगे शिकायत निवारण कक्ष Grievance Redressal Cell for Chandigarh Govt School Class 11 Admission 2024
बच्चों की ग्रिवांसेस को दूर करने के लिए चार सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में ग्रिवांस रिड्रेसल सैल स्थापित किए जाएंगे। यह सैल 10 और 11 जून को सुबह 9 से दोपहर एक बजे टेलीफोन पर गाइडेंस देंगे।
👉 सैक्टर-18 स्थित पीएम श्री जी. जी. एम.एस.एस.एस. की प्रिंसीपल मंजीत कौर को 0172-2700237
👉 सैक्टर-19 स्थित जी.एम.एस.एस.एस. की प्रिंसीपल संगीता गुलाटी को 0172-2700259,
👉 सेक्टर-28 स्थित जी.एम.एस.एस.एस. की प्रिंसीपल रेनु शर्मा को 0172-2679015 और
👉 सैक्टर- 39 स्थित जी.एम.एस.एस.एस. की प्रिंसीपल संगीता छाबड़ा को 0172-2677006 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा वैबसाइट पर दिए परफार्मा पर आई डी. और पासवार्ड के साथ लॉगइन कर ग्रिवांसेस को रिपोर्ट कर सकते हैं।
⦿ एकेडमिक समस्या के लिए हैल्प लाइन नंबर Academic Helpline
एकेडमिक हैल्पलाइन Academic helpline एकेडमिक समस्या के लिए सुबह 9 से दोपहर तीन बजे तक कॉल करने के लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल लैक्चरर को लगाया गया है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की वैबसाइट पर रजिस्टर करें। उसके बाद क्रिडेशियल क्रिएट के साथ लॉगिन करें। चंडीगढ़ सरकारी स्कूलों से पासआऊट और चंडीगढ़ प्राइवेट स्कूलों, अन्य राज्यों के बोर्ड के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा।
👉 जी.एम.एस.एस.एस. सैक्टर-46, चंडीगढ़ की लैक्चरर दीपिका 9646040480
👉 जी.एम.एस.एस.एस.सैक्टर-8, चंडीगढ़ की लैक्चरर अंजू 9501034553
👉 जी.एम.एस.एस.एस सैक्टर-19, चंडीगढ़ की लैक्चरर रितु खन्ना 9501684466
👉 जी जी एम एस.एस.एस. सैक्टर-18, चंडीगढ़ की लैक्चरर जसपाल 9872341016
👉 जी.एम.एस.एस.एस.सैक्टर-23, चंडीगढ़ की लैक्चरर रितु वीर 9915047574
👉 जी.एम.एस.एस.एस सैक्टर-35, चंडीगढ़ की लैक्चरर परविंदर कौर 9876694582
👉 जी. एम. एस.एस.एस. सैक्टर-21, चंडीगढ़ की लैक्चरर सीमा 9815947042
👉 जी.एम.एस.एस.एस. सैक्टर-37-B, चंडीगढ़ की लैक्चरर पूजा गोयल 9814823588
ये भी पढ़ें: नौकरी का बेहतर स्कोप देता है इंजीनियरिंग क्षेत्र
Click for apply online for admission to Class XI in Govt. Schools
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न : परमानेंट एजुकेशन नंबर क्या होता है? what is permanent education number in school?
उत्तर: स्कूलों के विद्यार्थियों को आधार की तर्ज पर ही परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) जारी होगा। स्कूल में शिक्षा पूरी होने या अन्य स्कूल में एडमिशन के लिए आवश्यकता पड़ने पर पेन नंबर से ही टीसी जारी होगी। शिक्षा विभाग ने 2023-24 से यूडाइज पर इस नई व्यवस्था को लागू कराने का काम शुरू कर दिया है।
प्रश्न : स्थाई शिक्षा संख्या क्या है? what is permanent education number in school?
उत्तर: स्थायी शिक्षा संख्या (पीईएन) क्या है? भारत में सभी छात्रों के लिए एक विशिष्ट पहचानकर्ता बनाना इस चुनौती से निपटने का एक तरीका है। अब इस पहचानकर्ता को एपीएआर आईडी (राष्ट्रीय आईडी) या स्थायी शिक्षा संख्या (पीईएन) कहा जा सकता है। PEN नंबर अद्वितीय होगा और प्रत्येक छात्र को उनके जन्म के समय सौंपा जाएगा।
प्रश्न : छात्रों के लिए पेन नंबर क्या है? what is permanent education number in school?
उत्तर: व्यक्तिगत शिक्षा संख्या या "PEN" ( Permanent Education Number ) सभी शिक्षा प्लेटफार्मों पर एक विशिष्ट पहचान संख्या बनाने की एक पहल है।
प्रश्न : चंडीगढ़ में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for class 11 admission in Chandigarh? / How can I get admission in CBSE class 11? / How can I get 11th admission in Chandigarh?
उत्तर: छात्र प्रवेश के लिए www.chdeducation.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न : क्या मैं कक्षा 11 को दूसरे स्कूल में दोहरा सकता हूं? class 11 admission in chandigarh 2024-25
प्रश्न : 11 में विषयों का चुनाव कैसे करें? how to choose stream after 10th ?
प्रश्न : 11वीं में कौन सा ग्रुप बेस्ट है? Which field is best for Class 11?
प्रश्न : कौन सी स्ट्रीम आसान है? Which field is best for Class 11?
प्रश्न : क्या 2024 से सीबीएसई कक्षा 11 में हिंदी अनिवार्य है?
प्रश्न : क्या मैं 11 वीं कक्षा में डमी स्कूल में शामिल हो सकता हूं? Can I join dummy school in Class 11?
प्रश्न : क्या मैं बिना ट्यूशन के 11वीं पास कर सकता हूं? Can I pass 11th without tuition?
प्रश्न : क्या 11वीं क्लास छोड़ना ठीक है? Can I drop after class 11?
प्रश्न : आईएएस कैसे बनें? How to Become IAS?
उत्तर : आईएएस कैसे बनें क्लिक करें
Thankyou