अपनी सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी पीएफ अकाउंट में जमा करते हैं। उतना ही योगदान कंपनी द्वारा ही दिया जाता है। पीएफ अकाउंट में जितनी राशि कर्मचारी द्वारा जमा की जाती है EPFO पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है। हाल ही में सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के ब्याज दर PF Interest को बढ़ा दिया है।
समय-समय पर कर्मचारी को अपना पीएफ बैलेंस PF Balance अमाउंट चेक करना चाहिए। कर्मचारी कई तरीकों से बैलेंस अमाउंट को चेक कर सकते हैं। कर्मचारी ऑनलाइन तरीके से भी पीएफ बैलेंस PF Balance को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन तरीका यानी एसएमएस के जरिये भी बैलेंस को चेक किया जा सकता है।
PF Balance मिस्ड कॉल का उपयोग करके पीएफ बैलेंस चेक करें, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, 011-22901406 पर डायल करें. कुछ रिंग के बाद, कॉल ऑटोमैटिक रूप से डिस्कनेक्ट हो जाएगा, और आपको आपके मोबाइल पर PF बैलेंस वाला SMS प्राप्त होगा.
मिस्ड कॉल के अलावा आप केवल एसएमएस SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. आपके सभी डॉक्यूमेंट्स UAN से लिंक होने चाहिए. बैलेंस पता करने के लिए EPFOHO UAN भाषा लिखकर 7738299899 नंबर पर भेज दें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको ईपीएफ से बैलेंस का मैसेज मिल जाएगा.
उदाहरण के लिए मैसेज में लिखे EPFOHO 10101010101(अपना UAN नंबर)

पीएफ बैलेंस ऑनलाइन PF Balance कैसे को चेक कर सकते हैं?
----------------------------------
उमंग ऐप Umang App पर कैसे करें पीएफ बैलेंस चेक ?
- आप सबसे पहले उमंग ऐप Umang App को गूगल प्ले स्टोर Google Play Store से डाउनलोड कीजिये ।
- उमंग ऐप Umang App पर इसके बाद आपको लॉग-इन PF Login करना है।
- आप मोबाइल नंबर के जरिये लॉग-इन कर सकते हैं।

- आपको उमंग ऐप के रजिस्ट्रेशन के बाद सर्च पर ‘सर्विसेज’ Services लिखना है और सर्च करना है।
- अब आपको ईपीएफओ की सर्विस EPFO Service दिखाई देगी । अब आप सर्विस Service ऑप्शन को सिलेक्ट कर क्लिक करें ।
- पीएफ अकाउंट को बैलेंस चेक करने के लिए यहां आपको अपने पासबुक PF Passbook पर क्लिक कीजिये ।
- पासबुक पर आपको इंप्लॉई सेंट्रिक सर्विस Employee Centric Service और जनरल सर्विस General Service में से इंप्लॉयर सेंट्रिक सर्विस Employee Centric Service को सिलेक्ट करना होगा ।
- अब आप अपना यूएएन नंबर UAN Number टाइप करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी OTP आएगा।
- अब आप ओटीपी टाइप OTP करें और ओके OK पर क्लिक करें।
- आपका ईपीएफ अकाउंट EPFO Account इसके बाद खुल जाएगा और आप अपना पीएफ बैलेंस चेक PF Balance check कर सकते हैं।
Thankyou