आपका भी अगर पीएफ कटता है और आपने आजतक अपने पीएफ की पासबुक चेक PF Passbook Check नहीं की है तो यहां हम आपको पीएफ पासबुक PF Passbook Online चेक करने का तरीका बता रहे हैं।

कई कर्मचारी होते हैं जिनका PF कटता है। उनमें से कई कर्मचारी ऐसे भी होते हैं जिन्हें ये ही नहीं पता होता है कि उनके PF अकाउंट में कितने पैसे जमा हैं। बता दें कि अगर आप भी अपना PF अकाउंट देखना चाहते हैं कि आपके PF अकाउंट में कितने पैसे हैं तो आज हम आपको इसे पता करने का तरीका बता रहे हैं। PF अकाउंट देखने के लिए आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (एपफओ) की वेबसाइट पर भी जाने की भी जरूरत नहीं है। बता दें कि UMANG एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके अपनी EPF पासबुक को चेक कर सकते हैं। इसके लिए एपफओ सब्सक्राइबर्स के पास अपना UAN नंबर होना जरूरी है।
अब PF Member बिना झंझट के घर बैठे
- पीएफ बैलेंस चेक करें PF Balance Check
- पीएफ पासबुक डाउनलोड करें Download PF Passbook
- पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें how to check pf balance
ऊपर लिखे इन सब कामों के लिए एक ही एप्लीकेशन है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर Google Play Store से डाउनलोड download कर सकते है जिस पर आपको घर बैठे EPF के बारें में पूरी जानकारी मिलती रहेगी आपको EPFO ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे तो चलिए जानते है ईपीएफ EPFO के लिए उमंग ऐप Download Umang App कैसे डाउनलोड करते है
UMANG एप्लिकेशन Android और iOS पर उपलब्ध है। यह व्यक्तियों को राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS), आधार, ABHA स्वास्थ्य योजना और कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जैसी केंद्र और राज्य सरकार की सर्विसेज को एक्सेस करने में मदद करती है। इस ऐप से आप यह भी आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके PF अकाउंट में कितने पैसे हैं। साथ ही अपनी पासबुक भी देख सकते हैं।
- स्टेप 1: आपको अपने मोबाइल फोन में सबसे पहले UMANG ऐप को डाउनलोड करना है और अपने अकाउंट में लॉगइन करना है। डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
- स्टेप 2: इसके बाद UMANG ऐप की सर्च बार में 'EPFO' दर्ज करें और फिर Continue पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब UMANG ऐप में आपके सामने सर्विसेज की लिस्ट आ जाएगी। इसमें आपको 'View Passbook' का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको दबाना है।
- स्टेप 4: इसके बाद UMANG ऐप में ही आपको अपना UAN नंबर और दूसरी अपनी सभी जरूरी जानकारी डालनी होंगी।
- स्टेप 5: इसके बाद आपको जो पफ अकाउंट से मोबाइल रजिस्टर्ड है उस पर नंबर पर ओटीपी OTP आएगा उसे दर्ज करें। फिर सबमिट करें।
- स्टेप 6: फिर Member ID चुनें और ePassbook डाउनलोड करें।
Thankyou