पीएफ डिपार्टमेंट "Employees' Provident Fund Organisation" हर महीने जैसे ही आपका पीएफ जमा होता है उसके एक हफ्ते बाद SMS भेज देता है जिस पर आपका बैलेंस लिखा होता है अगर आपको SMS नहीं आया या आप अपना बैलेंस जानना चाहते तो तो "how to check pf balance" अपने फोन से कॉल करके अपना पीएफ बैलेंस जान सकते है मोबाइल नंबर सेवा के माध्यम से ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। कॉल के माध्यम से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि निचे लिखी सभी आवश्यकताएं पूरी हो गई हैं
1. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके ई पी एफ अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए अगर नहीं जुड़ा है तो आप अपने नियोक्ता एम्प्लायर जहाँ पी एफ कटा है वहां अपने अकाउंट में अपने मोबाइल नंबर जुड़वाये ।
2. आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए अगर नहीं जुड़ा है तो किसी भी संपर्क सेंटर /सुविधा सेंटर / पोस्ट ऑफिस जा कर अपना मोबाइल नंबर अपने आधार से जुड़वाये।
3. आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से से जुड़ा होना चाहिए जिसमे बैंक में आपने अपना आधार कार्ड दिया है अगर नहीं जुड़ा है तो बैंक में जाकर मोबाइल को आधार से लिंक करवाए।
आपका मोबाइल नंबर यूएएन के साथ रेजिस्टर्ड होना चाहिए क्योंकि कॉल की सुविधा तभी मिलती है जब आपका UAN Activate एक्टिवेट हो। अगर UAN एक्टिवट नहीं हो तो उसे अपने एम्प्लायर से एक्टिवट करवाए। यूएएन को पैन, आधार और बैंक खाते से जोड़ा जाना चाहिए।
ऊपर दी गई तीनो शर्ते आपकी पूरी होनी चाहिए अगर नहीं है तो आपको करनी पड़ेगी नहीं तो आपका पैसा इसके बिना नहीं निकलेगा, पेंशन नहीं लगेगी ये काम आपको एक न एक दिन करना ही पड़ेगा
ऊपर बताये गई आपकी सभी जानकारी पूरी है तो फोन से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने पीएफ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 , 011-22901406पर कॉल करे ।
कॉल करने के बाद आपको अपने पीएफ डिपार्टमेंट की तरफ से एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे आपका बैलेंस लिखा होगा निचे दिए गए मैसेज की तरह आपको एक SMS प्राप्त होगा।
Dear UAN NUMBER ,your passbook balance against MHCHD00XXXXX0000000XXX is Rs. _____/-. Contribution of Rs.____/- for due month Jul-23 has been received.
अब आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल से नंबर से पीएफ बैलेंस जानने किए लिए इस नंबर पर 9966044425 पर कॉल कर सकते है "how to know pf balance"
यहाँ employeefeedback@epfindia.gov.in पर अपनी समस्या ईमेल भी कर सकते हो
आगे पढ़िए ...
>> अपना पीएफ जानने के लिए क्लिक करे
>> EPFO ई.पी.एफ.ओ. - पी.एफ. ने बंद की कोरोना एडवांस की सुविधा
Thankyou