अधिकांश युवतियां अपने चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए तो कई यत्न करती हैं, परंतु अपने हाथों की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। उनके हाथों की ड्राई स्किन और उखड़ा नेल पेंट उनकी लुक को बिगाड़ देता है। आपको नेल पेंट ( Nail Paint ) लगाने के लिए ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स ( Easy Nail Art Tips and tricks for beginners ) यूज करने चाहिएं, जोकि आपके हाथों को और ज्यादा खूबसूरत बना दें।

* अपने हाथों पर समय-समय पर मेनिक्योर करवाती रहें, जिससे हाथों की मसाज होने से हाथों को मॉयश्चर मिलेगा और आपके नाखून साफ रहेंगे।
* सबसे पहले ट्रांसपेरेंट बेस कोट लगाएं। फिर अपनी पसंद की या आऊटफिट से मिलती-जुलती नेल पेंट लगाएं।
* नेल पेंट ( Nail Paint ) की एक बूंद को अपने नेल्स पर डालें और फिर इसे तीन स्ट्रोक से फैलाएं। तीन से ज्यादा स्ट्रोक आपके नाखूनों को ड्राई बना सकते हैं।
* नेल पेंट ( Nail Paint ) लगाने के बाद उसे अच्छे से सूखने दें, इसके बाद हाथों को आप बर्फ के ठंडे पानी में 30 सैकेंड के लिए रखें।
* नेल पेंट ( Nail Paint ) को जल्दी सुखाने के लिए नेल पेंट की पतली परत लगाएं।
* जब नेल पेंट ( Nail Paint ) उखड़ने लगे तब आप टचअप की अपेक्षा पुरानी नेल पॉलिश हटा कर दोबारा से लगाएं।
* अक्सर नेल पेंट ( Nail Paint ) लगाते समय नेल कलर हमारे नेल्स के आस-पास भी लग जाता है। उसे हटाने के लिए ईयर बड्स लें, फिर उसे नेल रिमूवर ( nail paint remover ) में डुबो कर धीरे-धीरे एक्सट्रा नेल पेंट हटाएं। आप चाहें तो पुराने लिप ब्रश को इस्तेमाल करके अपने नेल्स के किनारों को पेंट कर सकती हैं। इसके बाद इस ब्रश को नेल पेंट रिमूवर में डुबो लें।
* हाथों की त्वचा के अनुसार ही नेल पेंट के रंग का चुनाव करें। ऐसा नेल पेंट ( Nail Paint ) लें जिससे आपके हाथ बेजान नलगें। यदि आपके हाथ गोरे हैं तो रंग-बिरंगे कलर्स का चुनाव करें और यदि आपके हाथों का रंग गाढ़ा है तो आप थोड़े से शाइनी कलर्स ( nail paint colour ) का भी चुनाव कर सकती हैं।
* हमेशा अच्छी क्वालिटी का नेल पेंट ही खरीदें। सस्ता और जल्दी सूख जाने वाला नेल पेंट कभी न खरीदें। जल्दी सूख जाने वाली नेल पेंट ( Nail Paint ) में डिहाइड्रेटिंग एजैंट होते हैं, जोकि नेल्स को ड्राई कर देते हैं।
* नेल पेंट ( Nail Paint ) बोतल को कभी भी शेक न करें, ऐसा करने से नेल पेंट अच्छी तरह से हमारे नाखूनों में नहीं लग पाता है।
* नेल फाइलर को एक दिशा में घुमाने की अपेक्षा यदि आप उसे पीछे की तरफ से इस्तेमाल करती हैं तो नाखून खराब हो सकते हैं।
* नेल पेंट रिमूवर ( nail paint remover ) खरीदते समय उसके लेबल से उसमें मिली सभी सामग्रियों को पढ़ लें। एसीटोन युक्त नेल पेंट रिमूवर ( nail paint remover ) आपके नाखूनों को ड्राई बनाता है, इसलिए नॉन-एसीटोन नेल पेंट रिमूवर ही इस्तेमाल करें।
Thankyou