जब बात पार्क की आती है तो घूमना, हरियाली, फूल-पत्ती का मंजर नजर आने लगता है मगर दिल्ली में एक पार्क ऐसा भी है जिसको पार्क नहीं वन कहा जाता है। इसमें लोग घूमना तो दूर आने से भी डरते हैं। जी हां, हम नई दिल्ली के संजय वन ( Sanjay Van Delhi haunted story in hindi ) की बात कर रहे हैं क्योंकि इस वन को भूतिया जगह कहा जाता है।
इसके डरावना कहे जाने का एक बड़ा कारण इस वन में श्मशान घाट का होना माना जाता है जिसकी वजह से लोग इसे भूत-प्रेत वाली जगह भी बोलते हैं। इस संजय वन में चाहे सुबह का समय हो या फिर आधी रात, किसी की भी जाने की हिम्मत नहीं होती है।
अफवाहों की हद इस कदर लोगों के दिल- दिमाग में घर की हुई है कि लोग कहते हैं कि यहां पर सफेद साड़ी पहने हुए एक महिला अचानक दिखाई देती है, फिर एकदम से गायब हो जाती है। हालांकि पिछले कुछ समय से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डी.डी.ए.) ने लोगों को सुबह की सैर, साइकिलिंग और पक्षी प्रेमियों को सुबह यहां आने की इजाजत दे रखी है।

दफन हैं कई सूफी संत
संजय वन में कब्रिस्तान मौजूद है और कहते हैं कि यहां कई नामी सूफी संतों की कब्रें और मजारें हैं। यहां पर किला राय पिथौरा की टूटी दीवार भी है।
इन कब्रों पर कई लोग अगरबत्ती और चादर चढ़ाने के लिए भी आते रहते हैं।
डराते हैं वन के किस्से हालांकि, वैसे तो इस जंगल में जल्दी कोई आता नहीं है पर जंगल को देख कर ऐसा लगता है कि आराम वाली जगह पर थोड़ी देर पहले ही कोई बैठकर गया है।
अक्सर इस जंगल से लोगों को किसी अज्ञात चीज की उपस्थिति महसूस होती है। अचानक चीखने और हंसने की आवाजें सुनाई देती हैं लेकिन जहां से आवाजें आ रही होती हैं वहां आसपास से लेकर दूर तक कोई नहीं होता। लोगों का कहना है कि जंगल में सफेद साड़ी में एक महिला को कई बार देखा गया है।
जो अचानक से हवा में गायब हो जाती है। यह बहुत असामान्य है। हालांकि, लोग रात में इस जंगल में नहीं जाते हैं।
पिछले कुछ समय से लोग यहां सुबह की सैर करते और पक्षी प्रेमी पक्षियों को अपने कैमरों में कैद करते हुए देखे जा सकते हैं।
कराता है एक जंगल का अनुभव
अपने नाम की तरह ही यह एक वन की ही तरह बना भी है। अगर आप इसके प्रेतबाधित किस्सों से अंजान हैं तो यह एक अलग खूबसूरती का अनुभव आपको करा सकता है।
10 किलोमीटर तक फैला यह वन पूरी तरह हरा-भरा है। घने-घने बरगद के पेड़ हैं तथा हर तरफ से पक्षियों के चहचहाने की आवाजें सुनाई देती हैं। साथ ही वन में कई जगहें ऐसी भी दिखेंगी जहां आप आराम कर सकते हैं।
आगे पढ़िए... असोला-भाटी वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, नई दिल्ली
Thankyou