बढ़ती महंगाई और बदलते सामाजिक परिवेश और लाइफस्टाइल की वजह से न चाहते हुए भी पति-पत्नी दोनों का काम करना उनकी जरूरत बन गया है। कमोबेश 90 प्रतिशत युवा जोड़े आज कार्यशील नजर आते हैं। ऐसे में दोनों एक-दूसरे के साथ समय नहीं बिता पाते।

शादी के बाद ऐसे हालात पैदा न हों, इसलिए जरूरी है कि शादी से पहले ही आप अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ इन हालातों पर गौर करते हुए आने वाली परिस्थितियों को लेकर बातचीत कर लें। शादी के बाद दोनों के जॉब करने से पैदा होने वाली परिस्थितियों के बारे में सोचते हुए विचार करें कि हमें अपना जीवन आगे किस तरह से गुजारना होगा? Married life ko happy kaise banaye वैवाहिक जीवन को खुशहाल कैसे बनाएं? / सुखी वैवाहिक जीवन के लिए क्या करें?
होने वाले जीवनसाथी के कामकाज होने वाले जीवनसाथी के कामकाज के बारे में जानें
यदि आपकी जल्द ही शादी होने वाली है तो आप अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ अपनी जॉब प्रोफाइल या बिजनैस, आर्थिक स्थिति और बचत के बारे में पहले से ही बात कर लें। उनसे भी उनके वर्क प्रोफाइल के बारे में जरूर पूछें।
तय कर लें कि शादी के बाद भी आप काम करना चाहती हैं या नहीं
लड़कियों को इस बारे में अपने होने वाले जीवनसाथी से रिश्ता तय होते ही 'बातचीत कर लेनी चाहिए कि वह आगे अपने काम को जारी रखेंगी या नहीं। यदि अभी वे कोई जॉब नहीं कर रही हैं और शादी के बाद अगर उन्हें कोई उनकी पसन्द का काम मिल जाता है तो वे करेंगी या नहीं, इस बारे में वे खुलकर अपने भावी जीवनसाथी से कहें। इससे शादी के बाद दम्पति के मध्य किसी प्रकार का कोई गिला- शिकवा नहीं होगा।
लड़के और उसके परिवार की सोच को जानें
अक्सर माता-पिता अपनी बेटी का रिश्ता तय करते समय लड़के के बारे में तो पूरी तरह जांच-पड़ताल करते हैं, लेकिन वे लड़के के परिवार के बारे में ज्यादा सोच-विचार नहीं करते। बेटी का भविष्य किस तरह से सुरक्षित रह सकता है, इसके लिए जरूरी है कि लड़के के परिजनों की सोच और उनके होने वाली बहू को लेकर क्या विचार हैं, यह जानने का प्रयास करें। शादी के बाद लड़की के रिश्ते पर इन बातों का गहरा प्रभाव पड़ता है।
व्यवसायी हैं तो उसमें शामिल हो सकती हैं या नहीं
यदि आपका रिश्ता किसी ऐसे परिवार में होने जा रहा है, जिनका अपना कोई व्यवसाय है तो यह जानना जरूरी है कि आप उनके उस व्यवसाय में शामिल हो सकती हैं या नहीं। इस बारे में भी जरूर बातचीत कर लें।
आजकल परिस्थितियां बदलते समय नहीं लगता, ऐसे में जरूरी है कि । आप अपने होने वाले पति के व्यवसाय में शामिल हों और उसकी हर गतिविधि को अच्छी तरह से समझें, ताकि जरूरत के वक्त आपको किसी और का सहारा न लेना पड़े।
अलग-अलग शहरों में है सरकारी नौकरी तो...
यदि आप दोनों सरकारी नौकरी में हैं लेकिन अलग-अलग शहरों में हैं, तो इस बात पर पहले ही विचार कर लें कि आप दोनों में से अपना तबादला कौन करवाएगा। इसके साथ ही यह बात सुनिश्चित कर लें कि तबादला करवाने के बाद आपके साथी को उस स्थान पर काम करने में कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं होगी।
अपने फील्ड के बारे में बताएं
शादी से पहले आप अगर जॉब में हैं तो अपने होने वाले पार्टनर को अपने फील्ड के बारे में बताएं।
विशेष रूप से यदि आपका जॉब ट्रैवल से सम्बन्धित है या फिर आप किसी इंश्योरैन्स के फील्ड या मार्केटिंग जॉब में हैं तो अपने होने वाले साथी को इस बारे में खुलकर बताएं।
अपनी रुचि व आदतों के बारे में जानकारी दें
अपनी रुचियों और अच्छी व बुरी आदतों के बारे में अपने पार्टनर को बताना न भूलें। अगर आपको धूम्रपान जैसी किसी तरह की आदत हो, तो पहले ही साथी को बताना सही रहेगा, क्योंकि क्या पता बाद में उन्हें आपकी ऐसी कोई आदत पसन्द न आए, जिससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है।
आगे पढ़िए . . . बच्चों के साथ जरूर बिताएं समय
Thankyou