जनवरी, 2025 तक बन जाएगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास Chandigarh Railway Station World Class 45 मिनट पहले पहुंचना होगा, रेलवे बिल्डिंग का गेट क्यू.आर. कोड से खुलेगा
चंडीगढ़ वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन ( Chandigarh Railway Station World Class ) पर यात्रियों को अब 45 मिनट पहले पहुंचना होगा। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आर.एल.डी.ए.) की तरफ से जनवरी, 2025 तक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को पार्किंग एरिया से प्लेटफार्म तक पहुंचने में 45 मिनट तक का समय लगेगा। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने पर 136 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

Chandigarh Railway Station Photos
अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग से यात्री सीधे दूसरी मंजिल पर पहुंचेंगे। वहां से ग्राऊंड फ्लोर पर बनाए गए प्लेटफार्म पर पहुंचना होगा, जहां से ट्रेन मिलेगी।
पहले भी बिना टिकट रेलवे स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकते थे, लेकिन लोग नियमों की उल्लंघना कर प्रवेश कर लेते थे। अब ऐसा नहीं हो पाएगा। नई व्यवस्था के अनुसार अब क्यू.आर. कोड स्कैन करने के बाद ही रेलवे स्टेशन का दरवाजा खुलेगा। यह कोड प्लेटफार्म या यात्रा टिकट पर उपलब्ध होगा। इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने में समय लगेगा, इसलिए यात्री को यात्रा शुरू होने से लगभग 45 मिनट पहले पहुंचना होगा।
कलाग्राम से स्टेशन तक 800 मीटर की रोड बनाई जाएगी
वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन को तीन प्रमुख रास्तों के साथ जोड़ा जाएगा। चंडीगढ़ को जोड़ने के लिए लिए 800 मीटर का रास्ता तैयार कर लिया गया है।
इसमें से 400 मीटर रेलवे विभाग, जबकि दूसरा 400 मीटर रास्ता चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से तैयार किया जाएगा। इसके अलावा पंचकूला और मध्यमार्ग से कलाग्राम टी- प्वाइंट होते हुए भी रास्ता बनाया जाएगा, ताकि यात्री आसानी से पहुंच सकें। वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनने के बाद यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। ऐसे में रास्तों का विकल्प होना जरूरी है।
चंडीगढ़ रेलव स्टेशन Chandigarh Railway Station और पार्किंग में लगेंगे 240 सी.सी.टी.वी. कैमरे
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए - चंडीगढ़ वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर 240 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार पार्किंग, यार्ड और वाशिंग लाइन में 50 पी.टी. जैड कैमरे लगाए जाएंगे, जिसका कंट्रोल रूम आर.पी.एफ. के पास होगा। इसके अलावा चंडीगढ़ और पंचकूला की तरफ 190 कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें हाई डेफिनेशन कैमरे कैमरे भी होंगे, जिनकी विजिबिलटी क्लीयर होगी और संदिग्ध - व्यक्तियों को पकड़ने में मदद मिलेगी।
30 रुपए में चार्ज कर सकेंगे वाहन
महज 20 से 30 रुपए में यात्री वाहन चार्ज कर सकेंगे। आई.जी.बी.सी. रेलवे स्टेशन रेटिंग द्वारा पर्यावरण के 6 मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। इसके चलते इंडियन रेलवे लैंड
डिवैल्पमैट अथॉरिटी (आई.आर.एल.डी.ए.) वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के निर्माण में स्थायी स्टेशन की सुविधा, स्वास्थ्य व स्वच्छता, ऊर्जा दक्षता, जल-दक्षता, स्मार्ट और हरित पहल, नवाचार और विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
दोनों तरफ वर्तमान पार्किंग क्षेत्र होंगे विकसित
चंडीगढ़ रेलव स्टेशन Chandigarh Railway Station के दोनों तरफ वर्तमान पार्किंग क्षेत्रों को समग्र रूप से विकसित किया जाएगा। क्षेत्र को मौजूदा 13,720 वर्गमीटर से बढ़ाकर 24,515 वर्गमीटर किया जाएगा। रेलवे स्टेशन को वल्ड क्लास बनाने के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को 25 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। स्टेशन को 90 हजार यात्री प्रतिदिन की क्षमता के मुताबिक बनाने की योजना है। प्रोजैक्ट में जितनी भी कंस्ट्रक्शन होगी, वह ग्रीन बिल्डिंग की प्लेटिनम रेटिंग के आधार पर होगी।
Chandigarh airport to chandigarh railway station distance , Chandigarh railway station to chandigarh airport distance , Chandigarh railway station to airport distance : 38 min (12.8 km)
Chandigarh railway station to elante mall distance : 10 min (3.3 km)
Train ticket booking counter in Chandigarh Railway Station Google Map
Book train ticket online Click
Chandigarh railway station enquiry number : 139 , 2641651
Chandigarh railway station parking charges : A ₹50-charge was levied for those exceeding the limit up to 15 minutes and ₹200 thereafter
दोनों मंजिलों को जोड़ेगा एयर-कॉनकोर्स
चंडीगढ़ रेलव स्टेशन Chandigarh Railway Station पर 72 और 80 मीटर आकार का एयर-कॉनकोर्स बनाया जा रहा है, जो दोनों तरफ स्टेशन भवनों की दूसरी मंजिलों को जोड़ेगा। इस एयर-कॉनकोर्स का उपयोग प्रस्थान करने वाले यात्रियों यहां ट्रेनों की प्रतीक्षा करेंगे। यह आम जनता के लिए सिटी सेंटर के रूप में भी काम करेगा। प्लेटफार्म पर लिफ्ट, एस्केलेटर और कॉनकोर्स से सीढ़ियों के माध्यम से पहुंचा जा सकेगा।
ग्राऊंड फ्लोर, चंडीगढ़ रेलव स्टेशन Chandigarh Railway Station
■ 30 टिकट काउंटर (15 चंडीगढ़ और 15 पंचकूला)
■ बुक स्टॉल (1) चंडीगढ़ और 1 पंचकूला)
■ यादगार वस्तुओं की दुकान (1 चंडीगढ़ और 1 पंचकूला)
■ रिटेल शॉप (1 चंडीगढ़ और 1 पंचकूला)
■ रेलवे कार्यालय (1 चंडीगढ़ और 1 पंचकूला)
■ एग्जीक्यूटिव लाउंज (1) चंडीगढ़ और 1 पंचकूला)
■ सुरक्षा/सी.सी.टी.वी/निगरानी कक्ष (1 चंडीगढ़ और 1 पंचकूला)
फर्स्ट फ्लोर (मेजेनाइन फर्श), चंडीगढ़ रेलव स्टेशन Chandigarh Railway Station
■ चंडीगढ़ की तरफ ऑफिस एरिया, को-वर्किंग स्पेस
■ पंचकूला तरफ रिटायरिंग रूम, डोरमैट्री
सैकेंड फ्लोर, चंडीगढ़ रेलव स्टेशन Chandigarh Railway Station
चंडीगढ़ और पंचकूला की तरफ एक-एक पूछताछ काउंटर, फूड कोर्ट, खुदरा दुकानें, क्लोक रूम ।
थर्ड फ्लोर, चंडीगढ़ रेलव स्टेशन Chandigarh Railway Station
■ पेड वेटिंग लाउंज चंडीगढ़ और पंचकूला दोनों तरफ 408 वर्गमीटर चंडीगढ़ और पंचकूला दोनों तरफ एक-एक फूड कोट
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जनवरी, 2025 तक पूरा किया जाएगा। 2053 की जरूरतों को ध्यान रखकर तैयार की जा रही है। Source Google
आगे पढ़िए ... एक जिद और जुनून ' माथेरान टॉय ट्रेन '
Thankyou