Raghuvar ji ki Aarti : आरती श्री रघुवर जी
आरती कीजै श्री रघुवर जी की,
सत चित आनंद शिव सुंदर की।
दशरथ तनय कौशल्या नंदन,
सुर मुनि रक्षक दैत्य निकंदन,
अनुगत भक्त भक्त उर चंदन,
मर्यादा पुरुषोत्तम वर की ।
निर्गुण सगुण अनूप रूप निधि,
सकल लोक वंदित विभिन्न विधि,
हरण शोक-भय दायक नव निधि,
माया रहित दिव्य नर वर की।
जानकी पति सुर अधिपति जगपति,
अखिल लोक पालक त्रिलोक गति,
विश्व वंद्य अवन्ह अमित गति,
एक मात्र गति सचराचर की।
शरणागत वत्सल व्रतधारी,
भक्त कल्प तरुवर असुरारी,
नाम लेत जग पावनकारी,
वानर सखा दीन दुःख हर की।
ध्यान मंत्र : ॐ राम रामाय नमः
क्या है पसंद : रामदूत हनुमान जी की पूजा से पहले श्रीराम का स्मरण करें। हनुमान जन्मोत्सव, मंगलवार या शनिवार को श्रीराम की गंध, अक्षत, फूल, धूप और दीप से पूजा एवं राम स्तुति का ध्यान कर हनुमान जी की पूजा करें।
--- Jyotishacharya Dhaniram, Panchkula, Haryana
आगे पढ़े राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
Thankyou