पान के पत्तों में हल्दी मिला कर पूरे घर में इसका छिड़काव करना चाहिए। इस उपाय से घर में फैली नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाती हैं क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार जिन घरों में वास्तु संबंधी दोष होता है, वहां हमेशा ही नकारात्मक शक्तियां मौजूद रहती हैं। घर पर नकारात्मक ऊर्जाएं होने से व्यक्ति काफी तनाव में रहता है। घर में नकारात्मक ऊर्जाएं होने से धन हानि और असफलताएं मिलती हैं।

शनिवार के दिन पान के 5 पत्तों को एक साथ धागे में बांधकर अपने घर या ऑफिस में पूर्व दिशा में रखें। इस तरह से कई शनिवार को इस उपाय को दोहराते जाएं। पुराने हो चुके पत्तों को किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इससे व्यापार में बाधाएं दूर होती हैं। पान के पत्ते में देवी-देवताओं का वास माना जाता है। मंगलवार और शनिवार के दिन 11 पान के पत्ते लेकर उन पर लाल चन्दन से राम नाम लिखें और पीले या लाल धागे से उनकी एक माला बनाकर हनुमानजी के गले में धारण करवा दें एवं रोग मुक्ति की प्रार्थना " करें। ऐसा करने से कितना भी बड़ा रोग हो, खत्म हो जाता है।
दांपत्य जीवन में मनमुटाव रहता है तो शुक्रवार के दिन पान के पत्ते में गुलाब की कुछ संखुड़ियां लगाकर मां लक्ष्मी की फोटो के सामने अर्पित करें।
=============>
हर व्यक्ति चाहता है कि उनकी जेब पैसों से भरी रहे, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करता है, पैसे कमाने के नए-नए तरीके तलाशता है लेकिन कुछ लोगों की परेशानी तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब खूब पैसा कमाने के बाद भी उनकी जेब खाली ही रहती है। वास्तु के तहत उन्हें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कुछ लोग पर्स को पैसों की बजाय फालतू के कागज और दूसरी चीजों से भर लेते हैं। इससे पर्स भरा हुआ तो दिखाई देता है, लेकिन इसमें पैसा नहीं होता। वास्तु की मानें तो ऐसा करना वास्तु दोष को प्रकट करता है। इसकी वजह से ही खूब कमाने के बाद भी व्यक्ति का पर्स खाली रह जाता है और कर्ज लेना पड़ता कुछ लोग पैसे गिनते समय थूक लगाते हैं। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में खूब धन कमाने पर भी व्यक्ति को जीवन धन के अभाव में ही जीना पड़ता है। ऐसे लोगों के पास कभी लक्ष्मी नहीं ठहरती । है ।
घर में साफ-सफाई रखें अगर आप घर में बरकत चाहते हैं जिन घरों में गंदगी होती है या सामान बिखरा हुआ होता है, ऐसे किसी भी स्थान पर जाना मां लक्ष्मी पसंद नहीं करतीं। ऐसे घर में पैसा नहीं ठहरता।
Thankyou