Skin Care Tips : घर और ऑफिस के एक साथ कई सारे काम करने वाली महिलाओं को पता ही नहीं चलता कि कब बढ़ती उम्र दस्तक देने लगती है और उनकी त्वचा में बदलाव आने लग जाता है। ऐसे में आप छोटे-छोटे उपाय करके अपनी त्वचा में चमक और चेहरे पर सौंदर्य ला सकती हैं, ताकि हर मौसम के लिए आपकी त्वचा पहले से ही तैयार रहे।

Skin Care Tips - आसान उपायों से पाएं 'खूबसूरत त्वचा
नीम फेस पैक
चेहरे के दाग-धब्बे हटाने में नीम का फेस पैक बहुत कारगर होता है। नीम का फेस पैक बनाने के लिए नीम की चार-पांच ताजी पत्तियों को मिक्सी में पीसकर उसमें एक चम्मच मुलतानी मिट्टी पाऊडर मिलाएं। अब इस गाढ़े फेस पैक में थोड़ा गुलाब जल मिलाएं तथा इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं। पैक सूखने पर पानी से चेहरा धो लें। नीम रक्त साफ करता है।
बेदाग और चमकता चेहरा
बादाम पाऊडर, गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे पूरी रात अपने चेहरे पर लगा रहने दें। सुबह उठकर पहले गुनगुने और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धोएं। ऐसा हर दूसरे दिन करें ।
मुंहासे
मुंहासे और उनके दाग हटाने के लिए चेहरे पर टमाटर का गूदा लगाएं। एक घंटे बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा प्रतिदिन करें। ऐसा करने से जल्द ही आपके मुंहासे और उनके दाग चेहरे से गायब हो जाएंगे।
झुर्रियां
अपने चेहरे से झुर्रियां हटाने के लिए आधे खीरे के रस में अंडे की क सफेदी, 1 टी-स्पून नींबू का रस और 1 टी-स्पून ग्लिसरीन मिलाकर कई चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद चेहरे को धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।
बालों का रूखापन
बालों का गिरना और रूखापन एक आम समस्या हो गई है। इससे बचने के लिए 150 मि.ली. सरसों के क तेल में मेहंदी के 40 पत्ते डालकर उबाल लें। ध्यान रहे, मेहंदी की पत्तियां अच्छे तरह से गल जाएं। फिर इन्हें छानकर ठंडा कर लें और एक बोतल में भर लें। इस तेल से नियमित रूप से बालों में मसाज करें। इससे आपके बाल मजबूत होंगे और चमकदार भी।
Thankyou