आजकल लोग अपनी सेहत ठीक रखने के बारे काफी सचेत हो रहे हैं, जिसके लिए योग करना, जिम जाना, पैदल चलना, साइकिल चलाना वगैरह उपायों का नियमित रूप से पालन करते नजर आते हैं, जो एक पॉजिटिव सोच है लेकिन सेहत ठीक रखने के साथ-साथ खासतौर पर जवान लड़के व लड़कियों में सुन्दरता को बढ़ाने को लेकर एक अंधी दौड़-सी लगी हुई है जिसके लिए वे बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का अंधाधुध इस्तेमाल कर रहे हैं।
महंगे होने के चलते ये हर इंसान की पहुंच से बाहर होने के बावजूद भी खूब खरीदे जा रहे हैं, परन्तु अफसोस की बात, कि किसी का इस बात पर ध्यान नहीं जाता कि ये मंहगे क्रीम पाऊडर उनकी त्वचा को नुक्सान भी दे सकते हैं परन्तु इन सब बातों को नजरंदाज करते हुए ये पदार्थ बिना सोचे-समझे लगाए जा रहे हैं।
यह तथ्य है कि कोई भी क्रीम पाऊडर व और सौन्दर्य को बढ़ाने के लिए जो भी वस्तुएं बाजारों में मिल रही हैं, सभी में कैमिकल्स का भारी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है।
कैमिकल युक्त इन पदार्थों से शायद कुछ समय के लिए आपका चेहरा आकर्षक लगे परन्तु कैमिकल ने तो अपना असर छोड़ना ही है।
खासकर बालों में लगाए जाने वाले तरह- तरह के तेल, जो बाजारों में बहुत महंगे मिल रहे हैं और खासकर महिलाएं इसके बुरे प्रभावों से अनभिज्ञ इन्हें खरीद कर लगा रही हैं। कभी न कभी ये तेल बालों की जड़ों को कमजोर करेंगे ही।

Badam Rogan - - सुंदरता के लिए अपनाएं 'बादाम रोगन व आंवला
याद रखें कि हमारे देसी नुस्खे इन सभी वस्तुओं से कहीं बेहतर हैं और उनके इस्तेमाल से लाभ ही लाभ है, किसी प्रकार की कोई हानि होने की लेषमात्र भी सम्भावना नहीं है। एक बार इन देसी चीजों का कमाल जरूर देखें। किसी भी महंगी क्रीम या पाऊडर की जगह अपने चेहरे पर बादाम रोगन की केवल दो बूंदें सुबह व रात को सोने के समय लगाएं और इसका कमाल देखें।
एक सप्ताह में आपके चेहरे की त्वचा बिल्कुल नरम व मुलायम हो जाएगी और चेहरे पर खूब चमक व निखार आ जाएगा।
तकरीबन 100 रुपए का बादाम रोगन एक महीने के लिए काफी होगा। शायद इससे सस्ता उपाय कोई हो नहीं सकता।
इसी तरह बालों को झड़ने से रोकने के लिए और लम्बे करने हेतु तथा घने व लम्बी आयु तक उन्हें काले रखने के किसी भी महंगे तेल को लगाने की जरूरत नहीं, यहां तक कि आंवला तेल भी नहीं ।
सबसे बेहतर है कि आंवला खाएं क्योंकि आंवले के नियमित सेवन से बालों की कोई समस्या रह नहीं सकती और साथ ही पेट भी साफ रहेगा, किसी तरह, की गैस समस्या हो तो उससे भी निजात मिलेगी। आंवला किसी भी तरह खाया जा सकता है जैसे आंवला मुरब्बा, आंवला चूर्ण, कच्चा हरा आंवला, आंवला कैंडी व आंवला आचार/सब्जी के रूप में। आंवले को शास्त्रों में 'अमृत फल' कहा गया है। इसे जरूर अजमाइए और इसके लाभ देखिए ।
badam rogan oil, badam rogan, badam rogan oil benefits, badam rogan ke fayde, badam rogan benefits, patanjali badam rogan
Thankyou