हैप्पी और प्यार भरे वैवाहिक जीवन के ये परफैक्ट टिप्स आपकी लाइफ को और भी ब्यूटीफुल बना सकते हैं। आइए जानें कैसे-
❤ बेवजहपत्नी पर हुक्म न चलाएं:
मित्रों या परिवार वालों के बीच पत्नी को नीचा दिखाने की कोशिश न करें। जबरदस्ती कोई काम नहीं करवाएं। बाहरी लोगों के सामने पत्नी की कमियां नगिनाएं क्योंकि ये प्राइवेट मामला है। कमियां किसमें नहीं होतीं, पति हो या पत्नी, दोनों में कुछ आदतें या कमियां होती हैं। आदतों को सुधारने के लिए हमेशा प्राइवेट में बात करें। एक-दूसरे के गुण और दोषों को सहज होकर स्वीकार करें।
❤ अपने व्यस्ततम क्षणों में से एक-दूसरे के लिए और बच्चों के लिए समय जरूर निकालें :
सप्ताह में एक बार सब मिलकर घूमने जाएं। महीने में एक-दो बार होटल, रैस्टोरैंट जाएं, ताकि मूड थोड़ा फ्रैश हो जाए और कुछ बातें भी हों। एक-दूसरे के साथ हंसी-खुशी समय बिताएं, कोई बात भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, उससे बचें। ऐसे विषयों पर बातचीत न करें तो बेहतर है, ताकि सार्वजनिक जगह पर अपसैट न होना पड़े।
❤ पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे
का सम्मान करें : दोनों में यदि कोई भी गुस्से में हो तो एक-दूसरे को सुनने और समझने की कोशिश करें, न कि गुस्से को और बढ़ावा दें। गुस्से के दौरान थोड़ी गम्भीरता व सहनशीलता से काम लें। ऑफिस या दोस्तों का गुस्सा पत्नी पर न निकालें, वहीं कामवाली के न आने, किटी पार्टी में न जा पाने का गुस्सा पर नहीं उतारें । पति

❤ पति-पत्नी के प्रेम का दूसरा नाम है समर्पण:
आप अपनी पत्नी से प्यार करते हैं तो उसे बताएं भी कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। रिश्ते की मजबूती के लिए अभिव्यक्ति बहुत जरूरी है।
वहीं पत्नी को भी चाहिए कि जब पति अच्छे मूड में हो और प्यार प्रदर्शित करे तो पति के साथ मिलकर अपनी अभिव्यक्ति को मजबूती प्रदान करे, न कि पति के अच्छे मूड का फायदा उठाते हुए कोई मांग सामने रख दे।
Thankyou