इस चिपचिपे मौसम में लड़कियों की अलमारी सूती और हल्के रंगों के कपड़ों से भर जाती है। हर किसी की कपड़ों को लेकर अलग-अलग च्वाइस होती है। कुछ को फैशन का क्रेज होता है, तो कुछ सिंपल और सोबर लुक में ही रहना पसंद करती हैं। अगर ट्रेडिंग कपड़ों की बात की जाए तो टॉप पहले नंबर पर आता है। खुद को कूल और फ्रैश रखने के लिए समर टॉप्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना रही हैं, तो यहां से ले सकती हैं 'टॉप' पहनने के स्मार्ट तरीके / आइडिया
'टॉप' पहनने के स्मार्ट तरीके / आइडिया
फ्लोरल टॉप Floral Top / Top for Girls / Top for Women / Top for Summer
स्टाइल में अगर फ्लोरल टच जोड़ा जाए तो लुक अधिक एलीगेंट लगता है। लाइटवेट और सॉफ्ट होने के कारण फ्लोरल टॉप एकदम है। अलग-अलग बॉटम- वियर के परफैक्ट ऑप्शन साथ इसे पहन कर आप अपनी लुक को और भी बेहतरीन बना सकती हैं।

काफ्तान टॉप्स Caftan Top / Top for Girls / Top for Women / Top for Summer
गर्मियों में काफ्तान टॉप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इससे इंडियन से लेकर इंडो-वेस्टर्न व वैस्टर्न लुक क्रिएट की जा सकती है। इसके अलावा, इन्हें पार्टीज में भी कैरी किया जा सकता है। जींस के साथ अपने रैगुलर टॉप को काफ्तान टॉप के साथ स्विच करने पर आपकी लुक एकदम से बदल जाएगी।

ऑफ शोल्डर टॉप Off Shoulder Top / Top for Girls / Top for Women / Top for Summer
अगर आप फैशन ट्रैंड्स पर नजर रखती हैं तो जानती ही होंगी कि ऑफ शोल्डर समर टॉप काफी चलन में है। यह टॉप एकदम समर वाइब्स देगा। शॉर्ट स्कर्ट या फिर जीन्स के साथ भी इसे कैरी कर कोई भी क्लासी लुक पा सकता है।

हाई लो टॉप High Low Tops / Top for Girls / Top for Women / Top for Summer
हाई लो टॉप के साथ आप गर्मियों को और भी अच्छे से एंज्वॉय कर सकती हैं। कैजुअल आऊटिंग्स के लिए इसे कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप स्टाइलिश पैंट पहन सकती हैं। यह नाइट पार्टी के लिए स्टाइलिंग का एक बेहतरीन आइडिया है।

ओवरसाइज्ड टॉप Oversized Top/ Top for Girls / Top for Women / Top for Summer
अगर आपको कैजुअल-वियर में कुछ ट्रेंडी चाहिए तो ओवरसाइज्ड टॉप पर भरोसा कर सकती हैं। इनमें आपको कई तरह के कलर और डिजाइन मिल जाएंगे। यह कम्फर्टेबल लुक तो देता ही है, साथ में गर्मी से भी बचाता है। इसे यूनीक तरीके से स्टाइल करके आप अपनी लुक को निखार सकती हैं।

क्रॉप टॉप Crop Top/ Top for Girls / Top for Women / Top for Summer
समर सीजन को क्रॉप-टॉप का सीजन कहना गलत नहीं होगा। क्रॉप टॉप एक ऐसा लेडीज वियर है, जिसे कई अलग-अलग तरीकों से आसानी से कैरी किया जा सकता है। यह स्कर्ट, जीन्स या पैंट किसी के साथ भी जंच जाती है। आप चाहें तो इस तरह का जिपर वाला या फिर नैट का क्रॉप टॉप भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान
■ गर्मी में सिल्क, सॉटन, सिंथैटिक, हैवी फैब्रिक वाले टॉप न पहनें, इनमें ज्यादा गर्मी लग सकती है।
■ टॉप के लिए ज्यादा डॉर्क कलर भी न चूज करें।
■ ढीले टॉप इस समर में एक परफैक्ट ऑप्शन रहेंगे।
लिंक पर क्लिक करते हुए आगे और भी पढ़े
टॉप' पहनने के स्मार्ट तरीके / आइडिया ट्रैडिशनल पंजाबी पोल्का डॉट फैशन डिजाइनर्स हैट्स
Thankyou