उर्वशी रौतेला की जबरदस्त फैनफॉलोइंग का ही यह जलवा है कि उसका नाम एक ऐसी प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गया है, जिसमें पी.एम. मोदी से लेकर विराट कोहली जैसे लोग शामिल हैं। दरअसल उर्वशी रौतेला ऐसे 10 टॉप भारतीयों की सूची में शामिल हो चुकी है जिन्होंने सबसे ज्यादा फॉलोअर इंस्टाग्राम पर जुटाए हैं। इस लिस्ट में उर्वशी रौतेला 10वें स्थान पर है जबकि मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली पहले स्थान पर है।


उर्वशी रौतेला का जन्म : 25 फरवरी 1994
उर्वशी रौतेला की उम्र : 29 सालउर्वशी रौतेला का जन्म स्थान : कोटद्वार (उत्तराखंड)
उर्वशी रौतेला की वैब सीरीज: 'सैक्स चैट विद पप्पू एंड पापा' और 'इंस्पैक्टर अविनाश'
खिताब : मिस टीन इंडिया 2009 तथा मिस एशियन सुपर माडल, इंडियन प्रिंसेस 2011, मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द यीअर इंटरनैशनल वर्ल्ड 2011, मिस दिवा 2015
उर्वशी रौतेला की पहली फिल्म : 'सिंह साहिब द ग्रेट'
उर्वशी रौतेला की अन्य फिल्में : 'सनम रे', 'ग्रैंड मस्ती', 'भाग जॉनी' तथा 'काबिल' (आइटम नंबर), 'हेट स्टोरी 4', 'रेस 3', 'पागलपंती', 'वर्जिन भानुप्रिया' आदि
उर्वशी रौतेला की फ़िल्में (आने वाली ) : 'स्कंडा' (तेलुगु), 'दिल है ग्रे' (हिन्दी), 'ब्लैक रोज' (तेलुगु)
अगर आपसे पूछा जाए कि बॉलीवुड की सबसे हाईएस्ट पेड लिस्ट में किस अभिनेत्रियों को आप देखते हैं तो जाहिर सी बात है आप कहेंगे कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण , आलिया भट्ट या सोनाक्षी सिन्हा परन्तु अगर हम आपसे कहें कि हाईएस्ट पेड लिस्ट में इनमें से कोई भी एक्ट्रैस नहीं है तो ?
दरअसल, कुछ सूत्रों मुताबिक तो साऊथ की एक फिल्म में तीन मिनट के गाने में परफॉर्म करने के लिए उर्वशी रौतेला ने तीन करोड़ रुपए की डिमांड रखी है। हालांकि, वह फिल्मों में एक्टिंग के मामले में चाहे कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो लेकिन अपने फैन्स के बीच उर्वशी रौतेला स्टाइल व फैशन को लेकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है। उर्वशी रौतेला ने अब तक कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किए हैं और वह काफी सफल भी रहे है

इस साल उर्वशी रौतेला अपने फैशन का जलवा कांस फिल्म फैस्टिवल में दिखाकर खूब सुर्खियां बटोरने वाली, उर्वशी रौतेला अब एक मिनट के एक करोड़ रुपए चार्ज करने की खबर को लेकर चर्चा में है। सूत्रों के अनुसार वह तेलुगु फिल्म स्टार राम पोथिनेनी के लीड रोल वाली अगली फिल्म जिसके निर्देशक बोयापति श्रीनु है में एक डांस नंबर करने वाली है। राम पोथिनेनी के साथ उसने सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट की थी और कहा जा रहा है कि यह डांस नंबर 3 मिनट का होगा। तीन मिनट की परफॉर्मेंस के लिए अभी तक किसी भी अभिनेत्री को इतना बड़ी धनराशि नहीं दी गई है।
साऊथ के स्टार अल्लूअर्जुन की पुष्पा-2 फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही है कि उर्वशी रौतेला फिल्म ' पुष्पा-2 ' फिल्म में भी एक जबरदस्त आईटम सांग करने वाली है और इसके अनुसार इसके लिए उसने 5 से 6 करोड़ रुपए मांगे हैं।
#inspirational #inspiration #motivation #quoteoftheday #motivational
और भी बॉलीवुड न्यूज़ पढ़े : अलाया एफ अनन्या पांडे अमायरा दस्तूर सारा अली खान अवनीत कौर पलक तिवारी आलिया भट्ट शिल्पा शैट्टी जाह्नवी कपूर नोरा फतेही दिशा पाटनी उर्वशी रौतेला कियारा आडवाणी
और भी हॉलीवुड न्यूज़ पढ़े : एंजेलिना जोली सेलेना गोमेज
Thankyou