ये लियोनेल मैसी का क्रेज : इंटर मियामी डेब्यू की 90 लाख में बिक रही है टिकट | मेजर लीग सॉकर टीम इंटर मियामी के लिए लियोनेल मैसी के पहले मैच के टिकट की कीमतें आसमान पर पहुंच रही हैं। मैसी के शुक्रवार को लीग्स कंप में इंटर मियामी के लिए खेलने की उम्मीद है। टिकट रीसेलिंग वैबसाइट विविङ सीट्स पर सी. एन. एन. की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैसी के मैच के टिकटों की कीमत 1,10,000 डॉलर (भारतीय करंसी में करीब 90 लाख) तक है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह किसी मेजर लीग सॉकर टीम के लिए अब तक की सबसे महंगी टिकट कीमत है। हालांकि यहां सस्ते विकल्प भी उपलब्ध हैं। रिपोर्ट के अनुसार, औसत कीमत 487 डॉलर हैं और प्रशंसक मैसी को क्लब के लिए डैब्यू करते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
पहला मैच लियोनेल मैसी डेबिड बेकहम के स्वामित्व वाली इंटर मियामी से खेलेंगे
लियोनेल मैसी ने कहा : मैं इंटर मियामी और संयुक्त राज्य अमरीका में अपने करियर का अगला कदम शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह एक शानदार अवसर है और साथ मिलकर हम इस खूबसूरत परियोजना का निर्माण जारी रखेंगे। विचार यह है कि हम अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करें। मैं बहुत उत्सुक हूं।
एक टिकट के बराबर मिल सकती यह सुविधाएं
- रोलेक्स ऑइस्टर पर्पेचुअल पर्ल मास्टर 39 घड़ी जिसकी कीमत 64 . हजार डॉलर है। साथ ही बचे हुए पैसे से फैमिली कार लेनी भी संभव।
- रॉयल कैरेबियन क्रूज में करीब 9 महीने का पैकेज 274 रातें शानदार पार्टियां दुनिया के 150 शहरों में रॉयल स्टॉपेज। अनलिमिटेड फूड।
- आप बी.एम.डब्ल्यू. एम4 कैब्रियोलेट कार के मालिक भी बन सकते हैं। भारत में इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
- नॉर्थ वैस्ट इंगलैंड के मोरे कैम्बे खाड़ी के सामने बने घर का मालिक बनने का मौका। यहां एक घर 81 हजार पाऊंड तक मिलना संभव है।
1. लियोनेल मैसी ने तोड़ा रोनाल्डो का रिकॉर्ड
लियोनेल मैसी के इंटर मियामी में स्वागती प्रोग्राम को दुनिया भर में 3.5 बिलियन व्यूज मिले। यह रोनाल्डो की अल नासर में एंट्री पर करवाए गए प्रोग्राम (3 बिलियन) से ज्यादा था। बता दें कि अब तक फीफा विश्व कप 2022 फाइनल को अब तक सबसे ज्यादा 1.12 बिलियन व्यूज मिले थे जो किसी गेम के लिए सबसे ज्यादा था।
3. 2 डॉलर प्रति सैकेंड कमाएंगे लियोनेल मैसी
बार्सीलोना से विभिन्न पेशेवर क्लबों से होते हुए मैसी अभी तक प्रति वर्ष 165 मिलियन डॉलर कमा रहे थे। अब नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत वह 4.8 • मिलियन डॉलर प्रति महीना, 1.71 लाख डॉलर प्रति दिन तो 2 डॉलर प्रति सैकेंड कमाएंगे। बता दें कि मैसी ने 2026 के विकल्प के साथ अढ़ाई साल के सीजन के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
3. अमरीका पहुंचते ही लियोनेल मैसी के लिए लग गई विज्ञापनों की झड़ी
मैसी ने अमरीका पहुंचते ही मशहूर फूड चैन हार्ड रॉक कैफे के साथ हाथ मिलाया है। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह चिकन सैंडविच बनाते दिख रहे हैं। उक्त कंपनी ने मैसी के अर्जेंटीना में पसंदीदा फूड से नया मैन्यू तैयार किया है।
Thankyou