डिजाइनरों की पसंदीदा वैस्ट दिल्ली की 'कतरन मार्कीट' | unique places to visit in delhi with familyदिल्ली के गांधी नगर की रेडिमेड गार्मेंट मार्कीट के बारे में तो आप जानते ही होंगे, जहां देश भर से लोग रैडिमेड कपड़ों की खरीदारी के लिए आते हैं। आज हम आपको एक ऐसी मार्कीट में ले चलते हैं, जो कपड़ों की कतरनों के लिए जानी जाती है।
यह कई डिजाइनरों की पसंदीदा मार्कीट में से एक है। हम बात कर रहे हैं, मंगोलपुरी स्थित कतरन मार्कीट की, जहां आपको वाजिब दाम में पर्दों, बैडशीट, कटपीस आदि की शॉपिंग करके आनंद आएगा। यह 'अनस्टिच्ड क्लोट्स' (बिनसिले कपड़ों) के लिए भी मशहूर है।
वैस्ट दिल्ली की यह मार्कीट ड्रैसेज की शॉपिंग तथा घूमने-फिरने से हटकर अपनी अलग ही चीजों के लिए फेमस है। कतरन मार्कीट में आए दिन कई नामी डिजाइनर भी देखे जा सकते हैं जो यहां शॉपिंग करने आते रहते हैं।
दुकानदार मुकेश ने बताया कि यहां मिलने वाले कपड़े की क्वालिटी काफी अच्छी होती है। यही वजह है कि यहां डिजाइनर भी आते रहते हैं। वह कहते हैं, "कई डिजाइनर तो मुम्बई से भी हमारे पास आते हैं, जिनके ऑर्डर बुक करने के बाद हम मुम्बई भेजते हैं।
मार्कीट में आई एक ग्राहक सुचित्रा ने बताया कि यहां जरीदार एवं कढ़ाई वाले कटपीस आसानी से मिल जाते हैं। चूंकि वह एक बुटीक चलाती हैं, ऐसे में डिजाइनर बटन, लेस, रिबन वगैरह खरीदने के लिए वह यहीं आना पसंद करती हैं।
कई जगहों से आता है सामान
अगर आपका मन बॉम्बे कॉटन निर्मित बैडशीट लेने का है, तो आपके लिए कतरन मार्कीट एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। वैसे, यहां आपको गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों से लाया गया कपड़ा मिलेगा। तभी यहां आपको हर दिन तमाम लोग दिल खोलकर शॉपिंग करते नजर आएंगे।
पसंदीदा मार्कीट्स में से एक
गौरतलब है कि कतरन मार्कीट को बने 15 साल से अधिक का समय हो चुका है। यहां तब से अपनी दुकान चला रहे लोगों के अनुसार शुरुआती दौर में इस मार्कीट में केवल एक्सपोर्ट कम्पनी से निकलने वाले कपड़ेव कतरन ही लाए जाते थे, लेकिन थोड़े ही समय में यहां कतरनों के अलावा कर्टन, बैडशीट वगैरह भी खूब बिकने लगीं।
गौर किया जाए तो क्लोट्स और फर्निशिंग के लिए कतरन मार्कीट अपनी अलग ही पहचान बना चुकी है।
वैरायटी की कमी नहीं
मंगोलपुरी के कलामंदिर सिनेमा हॉल के ठीक पीछे बनी इस मार्कीट में लगभग 100 से अधिक दुकानें हैं, जहां पर्दों के अलावा ग्राहक दरी, कालीन, थान से लेकर फैंसी बटन और अलग-अलग रंगों के धागे भी खरीद सकते हैं।
पॉलिएस्टर, सिंथेटिक, नायलॉन, कॉटन निर्मित कर्टन और बैडशीट की एक से बढ़कर एक वैरायटी यहां मौजूद है। बता दें कि मार्कीट यूं तो हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है, लेकिन अधिकतर दुकानदार सोमबार को छुट्टी रखते हैं।
स्थानीय दुकानदार मनोज का कहना है कि वह पिछले 8 सालों से यहां दुकान चला रहे हैं। वह बताते हैं कि यहां पर्दे आपको 50 से लेकर 250 रुपए मीटर के बीच मिलेंगे।
एक अन्य दुकानदार विशाल ने बताया कि कटपीस दुकानों के अलावा मार्कीट में सूट और साड़ियों में लगाए जाने वाले गोटे, लेस, बटन, इलास्टिक वगैरह भी मिलते हैं।
Thankyou