रिलेशनशिप की शुरूआत में सब ठीक रहता है, कपल्स एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं। इस तरह के कपल्स को देखकर कोई नहीं कह सकता कि आगे चलकर रिश्ते में दरार भी आ सकती है। रिलेशनशिप में ज्यादातर मिसअंडरस्टैंडिग होती है, जिसकी वजह से रिश्ते खराब हो जाते हैं। गलतफहमियां कपल्स के रिश्ते को जड़ से खत्म कर देती हैं। कोई भी रिश्ता देखा जाए तो अचानक खत्म नहीं होता, इसके कुछ संकेत होते हैं ( break up signs in a relationship ) जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।

एक-दूसरे के जीवन में हस्तक्षेप
अगर आपको बेहतर रिलेशनशिप चाहिए तो अपने पार्टनर के स्पेस में दखलअंदाजी बिल्कुल न करें। अगर आप पार्टनर की केयर करते हुए बेवजह रोक-टोक शुरू कर देते हैं तो समझ लीजिए कि रिश्ते के लिए खतरा पैदा हो रहा है। यह आपका रिश्ता टूटने का पहला संकेत ( breakup signs in a relationship ) होता है।
परिस्थितियों को समझें
मान लीजिए आपका पार्टनर किसी मुसीबत में है, उस दौरान अगर आप परिस्थितियों को नहीं समझते, तो रिश्ता खतरे में आ जाता है। एक बेहतर पार्टनर वही होता है जो अपने पार्टनर के विचारों का सम्मान करे और बुरी स्थिति में भी उसका साथ दे।
स्पष्ट संवाद की कमी
अगर आपका पार्टनर के साथ कम्युनिकेशन बेहतर नहीं चल रहा, तो ऐसे में गलतफहमियां जन्म ले लेती हैं और रिश्ता टूटने ( breakup signs in a relationship ) लग जाता है। फिर आप रिश्ते को कितना भी समेटने की कोशिश करें, वह हाथ से निकल जाता है। आप अपने पार्टनर से किसी भी बात को घुमा-फिरा कर कहने की बजाय सीधे और स्पष्ट शब्दों में कह दीजिए।
स्वार्थी होना है बुरा
यदि आप रिश्ते में केवल अपने बारे में सोच रहे हैं. तो यह बेहद गलत है। आपके रिलेशनशिप में घमंड और स्वार्थ होना रिश्ते को खराब कर देता है। इस तरह रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो जाती है। अगर आपके रिश्ते में स्वार्थ है तो मान लीजिए कि यह खतरे की घंटी (breakup signs in a relationship) है।
एक-दूसरे के लिए समय न निकालना ( long distance relationship break up signs)
क्या आपका साथी हमेशा यह कहता है कि उसके पास मिलने के लिए टाइम नहीं है, क्योंकि वह फलां-फलां वजह से बिजी है? इसका जवाब अगर हां में है, तो आपको अपना दिल मजबूत करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। यदि कोई प्यार में होने का दावा करते हुए भी मिलने तक का समय नहीं निकाल पाए, तब यह कहा ही नहीं जा सकता कि रिश्ते में लगाव ( breakup signs in a relationship) जैसा कुछ बचा भी है।
अगर सामने वाला आपसे बात करने के लिए न तो समय निकाल पा रहा है और न ही रुचि दिखा रहा है और साफ है कि ( breakup signs in a relationship ) आप बात न भी करें तब भी उसे ज्यादा अंतर नहीं पड़ रहा है, तो यह कम होते प्यार की निशानी है।
Thankyou