केरेनजीत कौर वोहरा के नाम से जन्मी सनी लियोन ने अमरीका में फिल्मों से करियर शुरू करके बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री नाम कमाने तक एक लम्बा सफर तय किया है।

हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि उनके पति डैनियल वैबर अमरीका के जाने-माने अभिनेता के साथ ही एक संगीतकार भी हैं। इतना ही नहीं, वह बॉलीवुड में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने 2013 की फिल्म 'जैकपॉट' से हिन्दी सिनेमा में डेब्यू किया था।
सनी और डैनियल की पहली मुलाकात लास वेगास केएक क्लब में एक दोस्त ने करवाई थी। सनी को देखते ही डैनियल उन पर फिदा हो गए जबकि दो ब्रेकअप के डैनियल वेबर और दर्द से गुजर चुकीं सनी में डैनियल के लिए किसी भी तरह की भावनाएं नहीं थीं।
डैनियल ने किसी तरह से सनी की ई-मेल आई.डी. पता कर ली और उसको फूल तथा ई-मेल भेजने शुरू किए, जिसका सिलसिला लंबे समय तक चला।
उस वक्त सनी की मां का निधन हुआ था, वहीं दूसरी तरफ वह अपने ब्रेकअप को भी नहीं भुला पा रही थीं। आखिरकार सनी दो महीने बाद इन सबसे बाहर निकलकर डैनियल के साथ पहली बार डेट पर गईं। सनी अभी भी अपने मन को नहीं समझा पा रही थीं कि वह डैनियल के साथ डेट करके सही कर रही है या गलत। उन्होंने पहली डेट पर डैनियल को घंटों इंतजार कराया लेकिन डैनियल ने एक जेंटलमैन को तरह उनका इंतजार किया। पहली डेट पर दोनों ने तकरीबन 5 घंटे साथ में बिताए जिसका हर लम्हा बहुत ही खास था। डैनियल ने सनी को ऐसा स्पैशल फील कराया कि सनी के दिल में डैनियल के लिए जगह बनने लगी। सनी के अनुसार डैनियल ने ही उन्हें मां को खोने के दर्द से बाहर निकाला और हर सुख-दुख में उनके साथ रहे। दोनों जब मिले तो सनी डिप्रैशन में थीं। जिंदगी से इतनी निराश हो चुकी थीं कि कोई भी लड़का उनकी हालत देखता तो शायद उन्हें शायद उन्हें छोड़ कर चला जाता, लेकिन डैनियल डटे रहे।
दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली। 2017 में उन्होंने बेटी निशा को गोद लिया। इसके और सनी लियोन बाद उनकी जिंदगी में दो बेटे आए, जिनका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था। आज दोनों एक-दूसरे के साथ शानदार जिंदगी बिता रहे हैं।
Source : Social Media
आगे पढ़िए ... सनी लियोन की जीवनी
Thankyou