मैच अपडेट - मैच रद्द
खराब आउट फील्ड के कारण फील्ड अम्पायर इस फैसले पर आये कि मुकाबला रद्द कर दिया जाए। 1-1 अंक अब दोनों टीमों को मिल जाएगा जिसके बाद भारत सुपर-8 में जायेगा और कनाडा की टीम घर वापसी करती हुई नज़र आएगी। दूसरा फील्ड निरीक्षण 09.00 बजे किया जाएगा। खराब आउट फील्ड के कारण मुकाबले और टॉस में देरी है। अच्छी खबर ये है कि बारिश नहीं हो रही है लेकिन पिच को कंवर्स से ढक के रखा हुआ है। पहला फील्ड का निरीक्षण 08.00 बजे होगा। आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का 33वां मुकाबला भारत और कनाडा के बीच लॉडरहिल, फ्लोरिडा के स्टेडियम में खेला जाना है। जहाँ दोनों ही टीमें अपना-अपना चौथा मैच खेलने मैदान पर उतरेगी| फ़िलहाल तो भारत की टीम इस प्रतियोगिता में अभी तक अपना एक भी मैच नहीं हारी हैं और पिछले मुकाबले को जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है। वहीं कनाडा की टीम ने अभी तक खेले कुल 3 मुकाबलों में बस एक में ही जीत हासिल की है। तो अब देखना ये है कि कौन सी टीम इस महा मुकाबले में जीत हासिल करते हुए 2 अहंम पॉइंट्स अपने नाम करती है। ऐसे में अब बात करें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों कि तो कनाडा टीम के कप्तान साद बिन जाफर के साथ रविंदरपाल सिंह, नवनीत धलीवलं और एरोन जॉनसन अपने बल्ले से टीम के लिए अहम पारी खेलने की कोशिश करेंगे जबकि गेंदबाज़ी में कलीम सना, निखिल दत्ता और डिलन हेइलिगर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को धराशाई करने की कोशिश करेंगे।
India vs Canada Cricket Match ICC T20 World Cup 2024 Group A Highlights

Thankyou