12वीं की परीक्षा के बाद स्टूडेंट कंफ्यूज होते हैं कि वह आगे क्या करें । career options after 12th उनके सामने अलग-अलग फील्ड्स को लेकर कन्फ्यूजन होता है कि वह मेडिकल इंजीनियरिंग, कॉमर्स जैसे किन स्ट्रीम्स को चुने। और इन फील्ड्स को लेकर कॉन्फिडेंट हो लेकिन सभी के पास एक बैकअप प्लान भी सेट होना चाहिए।
12वीं के बाद क्या करें? / Best Career Options After 12th Science

ज्यादातर स्कूलों में बच्चों को सही गाइडेंस देने के लिए करियर काउंसलर होते हैं। 12वीं के बाद अगर आप भी सही करियर पाथ चुनने की प्रक्रिया में हैं तो अब खुद को एनालाइज करने का वक्त आ गया है आपको ऐसे Career Options टिप्स पता होने चाहिए, जिनकी मदद से आप फ्यूचर सेट कर सकते हैं। आपको मनचाही नौकरी और शानदार सैलरी 12वीं के बाद सही करियर ऑप्शन ही दिला सकता है।
सेल्फ रिफ्लेक्शन- रुचि को दें प्राथमिकता
1. करियर चुनने से पहले सेल्फ रिफ्लेक्शन बहुत जरूरी है। आपको अपनी रुचि, मजबूत पक्षों और जुनून की जानकारी होनी चाहिए। अपने पर्सनालिटीट्रेट को समझकर लॉन्ग टर्म गोल बनाना आसान हो जाता है।
2. इंट्रोस्पेक्शन Introspection करने के लिए आप असेसमेंट टेस्ट Self Assessment Test ले सकते हैं, करियर 'काउंसलर से भी कंसल्ट कर सकते हैं और टीचर्स व मेंटर्स से गाइडेंस भी ले सकते हैं।
12वीं कक्षा पूरी करने के बाद विभिन्न स्ट्रीम में से ट्रेंडिंग करियर कोर्सेज चुने सकते है
इंजीनियरिंग: कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल इत्यादि जैसी विभिन्न स्पेशलाइजेशन में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बी.ई.) की पढ़ाई करें।
मेडिकल एंड अलाइड साइंसः बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्मा), बैचलर ऑफ नर्सिंग (बीएससी नर्सिंग), बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी) जैसे कोर्सेज अपनाएं।
कॉमर्स एंड मैनेजमेंटः बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस), चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए), कंपनी सेक्रेटरी (सीएस), कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (सीएमए), बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स (बी इकॉन), जैसे कोर्सेज चुनें।
आर्ट्स एंड हुमेनिटीजः हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, इंग्लिश लिटरेचर जैसी विभिन्न स्पेशलाइजेशन में बैचलर ऑफ आर्ट्स (बी.ए.) व अन्य बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए), बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन शामिल हैं। (बीजेएमसी), बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू), आदि जैसे कोर्सेज अपनाएं।
कंप्यूटर एप्लीकेशन और आईटीः बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस (बीएससी सीएस), बैचलर ऑफ मल्टीमीडिया (बीएमएम), बैचलर ऑफ एनीमेशन और वीएफएक्स (बीएवीएफएक्स) आदि जैसे कोर्सेज चुनें।
डिजाइन और फैशनः बैचलर ऑफ डिजाइन (बी.डेस), बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन (बीएफडी), बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइन (बीआईडी) आदि जैसे कोर्सेज अपनाएं।
हॉस्पीटैलिटी एंड टूरिज्मः बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम), बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (बीटीटीएम) जैसे कोर्सेज चुनें।
लॉ एंड लीगल स्टडीजः बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी जैसे इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम्स कोर्सेज अपनाएं।
वोकेशनल कोर्सेजः बैचलर ऑफ रिटेल मैनेजमेंट (बीआरएम), बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (बीईएम), बैचलर ऑफ फैशन मर्केंडाइजिंग जैसे बिजनेस कोर्सेज चुनें।
डिफेन्स सर्विसेजः नेशनल डिफेन्स अकेडमी (एनडीए) या कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (सीडीएस) टेस्ट के माध्यम से इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में शामिल हो सकते है।
चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, और हिमाचल प्रदेश में 2024 में शीर्ष यूनिवर्सिटीज और कॉलेज
चंडीगढ़:
* पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (NAAC ग्रेड A ++) एडमिशन के लिए वेबसाइट पर जाएँ
* चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ (NAAC ग्रेड: A+) एडमिशन के लिए वेबसाइट पर जाएँ
* चितकारा यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ (NAAC ग्रेड: A+) एडमिशन के लिए वेबसाइट पर जाएँ
* पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC), चंडीगढ़: (NAAC ग्रेड: A+) एडमिशन के लिए वेबसाइट पर जाएँ
* गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़ (NAAC ग्रेड: A) एडमिशन के लिए वेबसाइट पर जाएँ
पंजाब:
* गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (NAAC ग्रेड: A++)
* लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर (NAAC ग्रेड: A+)
* थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला (NAAC ग्रेड: A+)
* चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, लांडरां (NAAC ग्रेड: A+)
* पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना (NAAC ग्रेड: A+)
* पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला (NAAC ग्रेड: A)
* चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस, झंझेरी (NAAC A+)
हिमाचल प्रदेश:
* नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हमीरपुर (NAAC ग्रेड: A++)
* चितकारा विश्वविद्यालय, सोलन (NAAC ग्रेड: A+)
* हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला (NAAC ग्रेड: A)
* जयपी यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सोलन (NAAC ग्रेड: A)
* डॉ. यशवंत सिंह परमार कृषि और वानिकी विश्वविद्यालय, सोलन (NAAC ग्रेड: A)
* शूलिनी विश्वविद्यालय, सोलन (NAAC ग्रेड B ++)
हरियाणा:
* कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र (NAAC ग्रेड: A+)
* महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक (NAAC ग्रेड: A+)
* राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र (NAAC ग्रेड: A++)
* चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (NAAC ग्रेड: A
* पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर, भिवानी (NAAC ग्रेड: A)
नेशनल रैंकिंग टॉप 100 में पंजाब और चंडीगढ़ के 9 एजुकेशन संस्थान ओवरऑल रैंकिंग में टॉप 100 में पंजाब यूनिवर्सिटी समेत पंजाब और चंडीगढ़ के नौ संस्थान हैं।
* आईआईटी टोपड़
* थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
* पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
* चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
* लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आइजर) मोहाली
* डॉ बीआर अंबेदकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर
* पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना
* गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी
Thankyou