चंडीगढ़ शहर के 42 सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं में दाखिले के लिए बुधवार को शिक्षा विभाग ने प्रोस्पेक्टस जारी कर दिया है। इसके तहत 13,875 सीटों पर दाखिले के लिए 27 मई से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
11वीं की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन के साथ 27 मई से शुरू होगी (11th online admission process in Chandigarh Education Department) सभी बोर्ड्स का रिजल्ट आ चूका है
18 Apr 2024 को पंजाब बोर्ड ने पीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है।
13 मई 2024 को दोपहर करीब 1 बजे सीबीएसई कक्षा 10 रिजल्ट 2024 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट ऑनलाइन लिंक (CBSE 10th result check online link) आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है।
6 मई, 2024 को कक्षा 10 - काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई 10वीं परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट- cisce.org पर जारी किया। आईसीएसई 2024 परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को दिए गए कैप्चा कोड के साथ अपना इंडेक्स नंबर और यूआईडी भरना होगा।
12 मई 2024 को हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने 12 मई को कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी जो चंडीगढ़ के स्कूलों में ११वी में एडमिशन लेना चाहते है वो एडमिशन के ऑनलाइन आवेदन लिए Education Department Chandigarh पर अप्लाई कर सकते है
ऑनलाइन आवेदन के साथ 11वीं की प्रवेश प्रक्रिया 27 मई से - 11th online admission process in Chandigarh Education Department
सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिला प्रक्रिया 27 मई से शुरू होगी। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग 42 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में पिछले सत्र की तरह इस बार भी 13875 सीटों पर 85-15 के अनुपात से दाखिला देगा। 85 प्रतिशत सीटों पर शहर के सरकारी स्कूलों, जबकि 15 प्रतिशत सीटों पर प्राइवेट और बाहरी राज्यों के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि सात जून होगी। इसके बाद मैरिट आधार पर स्कूल में प्रवेश मिलेगा।
आवेदन के समय बच्चों को पसंद के 15 स्कूलों का चयन करना होगा। इस बार दाखिला प्रक्रिया में विभाग 11वीं में हर सैक्शन में बच्चों की संख्या निश्चित करेगा। इससे स्लम एरिया में चलने वाली 70 से 90 बच्चों की क्लास से राहत मिलेगी और सैक्टरों में स्थापित स्कूलों में सैक्शन की संख्या बढ़ेगी। गौरतलब है कि शहर के स्लम एरिया स्थित स्कूलों में बच्चों की संख्या सैक्टर्स से ज्यादा होती है।
वहीं, पहली मेरिट लिस्ट 12 जून को प्रदर्शित होगी। प्रवेश की विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरी करते हुए 21 जून को अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से होगी। प्रोस्पेक्टस से जुड़ी सभी जानकारी https://www.chdeducation.gov.in/ पर देखी जा सकती है। वहीं, नाइलिट ने बच्चों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर 01881- 257008 और 0172-2650121 जारी किया है। इसके साथ ही प्रवेश संबंधी आपत्तियों के लिए वेबसाइट admissionxiut@gmail.com जारी किया गया है।
प्रवेश संबंधी प्रक्रिया करते समय छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि पंजीकरण शुल्क किसी भी स्थिति में वापस महीं होगा। पिछली बार की तुलना में इस वर्ष पंजीकरण शुल्क में 25 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं, साइंस के मेडिकल और नॉन मेडिकल में आवेदन के लिए छात्र का गणित और विज्ञान में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
⦿ 42 सरकारी स्कूलों में 13875 सीटें
शहर में 42 सरकारी स्कलों में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल विषय में कुल 13875 सीटें है। इनमें से 85 प्रतिशत यानी 11794 सीटें शहर के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए आरक्षति हैं। वहीं, 15 प्रतिशत यानी 2081 सीों में प्राइवेट स्कूलों और अन्य राज्यों के बच्चों के लिए हैं।
सभी सीटें बोर्ड परीक्षा में अंक के आधार पर स्कूल प्राथमिकता और उपलब्धता पर भरी जाएंगी। इसके बाद 85 प्रतिशत में खाली सीटों को निजी स्कूलों और अन्य राज्यों के बच्चों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
⦿ महत्वपूर्ण तिथियां Important Dates for 11th online admission
■ 22 मई को प्रोस्पेक्टस जारी हुआ
■ पंजीकरण 27 मई से होगा शुरू
■ पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 जून
■ पहली मेरिट सूची 12 जून को प्रदर्शित होगी
■ आपत्ति 13 जून तक दर्ज करा सकते है
■ आपत्तियों का जवाब 14 जून को दिया जाएगा
■ 21 जून को अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी
■ आवंटित स्कूल में दस्तावेज की जांच 28 से 29 जून तक
■ 1 जुलाई से नया सत्र शुरू
⦿ सैक्टर्स के स्कूलों में बढ़ाए जाएंगे सैक्शन
स्कूल में मौजूद कमरों और शिक्षकों के अनुसार बच्चों को सैक्शनों की अलाटमैंट होगी। सैक्टर्स के स्कूलों में कमरों और शिक्षकों की संख्या ज्यादा होती है, जिस कारण बच्चों को स्लम से शिफ्ट कर सैक्टर्स के स्कूलों को भेजा जाएगा।
2025 तक गुरु-शिष्य अनुपात को निश्चित अनुपात करने के आदेश दिए थे ।
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सैक्शनों में विद्यार्थियों की संख्या तय होगी।
Thankyou