भारत में मातृ दिवस कब मनाया जाता है? Bharat mein mother's day kab manaya jata hai:‘Mothers day' हर मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है । ‘मदर्स डे' का मुख्य उद्देश्य माँ को समर्पित है । वैसे तो हर दिन ही माँ के लिए होता है, लेकिन ‘मदर्स डे' माँ के लिए विशेष होता है । सर्वप्रथम ग्रीस देश मे देवताओं की माँ को पूजने का चलन था । इसके बाद इसे त्योहार के रूप में मनाया जाने लगा ।
आधुनिक मातृ दिवस का अवकाश ग्राफटन वेस्ट वर्जिनिया में एना जार्विस के द्वारा समस्त माताओं तथा मातृत्व के लिए खास तौर पर पारिवारिक एवं उनके आपसी सम्बन्धों को सम्मान देने के लिए आरम्भ किया गया था।
संसार का सबसे खूबसूरत माँ का रिश्ता होता है । यदि धरती पर भगवान को देखना हो तो माँ के व्यक्तित्त्व को देखा जा सकता है। माँ सदा से ही आदरणीय रही है। Mothers day माँ के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रतीक है। माँ अपने बच्चों के सुख में सुखी और दुख में दुखी का अनुभव करती है ।
आगे पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस International Yoga Day
Thankyou