फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली जाह्नवी कपूर Jahnvi Kapoor अभिनय के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाई रहती है। अभिनय के साथ ही Jahnvi Kapoor अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती रहती है। हाल ही में, जाह्नवी कपूर Jahnvi Kapoor ने स्टैंड-अप कॉमेडी में भी शुरूआत की है और सोशल मीडिया पर दर्शक उसके इस नए अंदाज को भी काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, उसने स्टैंड-अप शो के जरिए एक नेक पहल की है क्योंकि वह लोगों को एच.पी.वी. यानी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के बारे में जागरूक करती नजर आई।
जाह्नवी कपूर Jahnvi Kapoor

खुद पर मारे कई जोक्स
जाह्नवी कपूर Jahnvi Kapoor का स्टैंड-अप कॉमेडी वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो की शुरुआत में वह कहती हैं, "मुझे पता है कि आप लोग मुझे सुनने नहीं देखने आए हो। मैंने देखा है कि आप में से कई लोगों ने अपने फोन में मेरी तस्वीरें लगा रखी हैं। वैसे यह मेरा पहला शो है तो मैं आपसे उम्मीद करती हूं कि आप मेरे जोक्स पर हंसेंगे। मुझे याद है आप लोगों ने मेरी पहली फिल्म के बाद काफी खिंचाई की थी।''
जाह्नवी कपूर Jahnvi Kapoor शो में किया जागरूक
जाह्नवी कपूर Jahnvi Kapoor शो में आगे कहती है, "देखिए आज मैं खास मकसद से आप लोगों के बीच आई हूं। मैं आप लोगों को एच.पी.वी. के बारे में बताना चाहती हूं। यह बीमारी आगे चलकर सर्वाइकल कैंसर का कारण बनती है। आप लोग भी इसके बारे में अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें। आपकी एक कोशिश से किसी की जिंदगी बच सकती है।"
जाह्नवी ने बताया कि यह बीमारी इंटीमेसी के दौरान स्किन टच होने पर फैलती है। उसने कहा कि इसमें हाथ मिलाने जैसा टच शामिल नहीं है। यहां बात इंटीमेसी टच की हो रही है। इस वायरस से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है और यह महिलाओं और पुरुषों दोनों को हो सकता है।
जाह्नवी ने बताया कि इससे बचने का एक सबसे बड़ा तरीका है वैक्सीन लगवाना। वहां मौजूद लोगों को एक्ट्रेस ने समझाया कि अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं, तो वे लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं।
जाह्नवी कपूर शो में रिहाना संग किया डांस Rihanna danced with Jahnavi Kapoor
हाल ही में जाह्नवी ने रिहाना के साथ डांस वाला एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फिल्म 'धड़क' के गाने 'झिंगाट' पर डांस करती दिख रही है। यह वीडियो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वैडिंग पार्टी का है, जिस पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। रिहाना ने जहां अपने स्टाइल में ठुमके लगाए, वहीं जाह्नवी भी उनके साथ ताल में ताल मिलाती नजर आ रही है। दोनों ने अपनी परफॉर्मेंस के द्वारा डांस फ्लोर पर आग ही लगा दी। जाह्नवी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा है कि ये महिला तो देवी है। कैसे कहें अलविदा।'
इस वीडियो को देखने के बाद किस की खुशी का ठिकाना न रहा। कुछ तो इन्हें बहन भी कह रहे हैं। एक ने लिखा, 'जाह्नवी कपूर रिहाना को झिंगाट पर डांस सिखा रही है। आइकॉनिक है ये पल तो।' एक ने कहा, 'ये पल तो दीवाना बना देने वाला है।
जाह्नवी कपूर का करियर
जाह्नवी कपूर Jahnvi Kapoor पिछली बार वरुण ण धवन धवन कर के साथ फिल्म 'बवाल' में नजर आई थी। आने वाले दिनों में वह शशांक खेतान की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में दिखाई देगी। इस फिल्म में भी वह वरुण के साथ ही दिखाई देगी।
जाह्नवी कपूर Jahnvi Kapoor के पास अन्य फिल्मों में राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और साऊथ के स्टार एन.टी. आर. के साथ 'देवारा' भी है।
जाह्नवी कपूर ने एक्टिंग स्कूल से कुछ नहीं सीखा
जाह्नवी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उसने एक्टिंग स्कूल से कुछ नहीं सीखा। उसने कहा, "मुझे वे साल भारत के + लोगों को जानने के बारे में गुजारने चाहिए थे। मैं मानती हूँ कि कैलिफोर्निया 'मजेदार था और वहां का स्कूल'महान' था, फिर भी मेरे लिए स्कूल का एक्सपीरियंस कुछ खास नहीं रहा।"
"मैं पहली बार एक ऐसे माहौल में थी, जहां मुझे कोई भी किसी की बेटी के रूप में नहीं पहचानता था। सच कहू तो यह गुमनामी बहुत ताजगी भरी थी। जिस स्कूल से मैंने पढ़ाई की, उसका फॉर्मेट इस बात पर आधारित था कि हॉलीवुड कैसे काम करता है। हॉलीवुड में ऑडिशन किस तरह से होते है। वहां कास्टिंग के लोगों से कैसे मिलते हैं। मुझे वहां पढ़ाई के दौरान एहसास हुआ कि हालाकि स्कूल मैथड पक्टिंग पर बेस्ड था, लेकिन मैं खुद एक मैथड एक्टर नहीं थी।"
और भी बॉलीवुड न्यूज़ पढ़े : अलाया एफ अनन्या पांडे अमायरा दस्तूर सारा अली खान अवनीत कौर पलक तिवारी आलिया भट्ट शिल्पा शैट्टी जाह्नवी कपूर नोरा फतेही दिशा पाटनी उर्वशी रौतेला कियारा आडवाणी
Thankyou