आपका मोबाइल भले ही नया हो, लेकिन उसे भी तैयारी की जरूरत ( Mobile Care) होती है। नया मोबाइल खरीदने के बाद कुछ जरूरी काम हैं जो आपको सबसे पहले कर लेने हैं।

Mobile Care 1 : सबसे पहले क्या करते हैं Check Mobile Features
हर उसके फीचर्स जांचते हैं, कैमरे का इस्तेमाल करके देखते हैं और ई-मेल से अकाउंट लिंक करके सारे आवश्यक एप डाउनलोड करके लॉगइन करते हैं। परंतु इन सबसे भी जरूरी काम है जिन्हें आपको मोबाइल खरीदते ही कर लेना चाहिए।
Mobile Care 2 : पहले अच्छी तरह जांच लें Online Mobile Purchase
अगर आपने मोबाइल ऑनलाइन खरीदा है तो उसे ऑन करने से पहले अच्छी तरह से जांचें कि ये कहीं से टूटा या चिटका तो नहीं है। उसकी वॉरंटी और बिल देखें। मोबाइल के साथ कौन-कौन सी एक्सेसरीज हैं और ये सही स्थिति में हैं, ये भी जांच लें। अगर मोबाइल कहीं से टूटा है या उसमें खरोंच भी होगी तो आप उसे समय पर बदलवा सकते हैं।
Mobile Care 3 : जो ज़रूरी नहीं उसे हटाएं Delete Extra App
नए मोबाइल में कुछ अतिरिक्त एप्स पहले से होते हैं। इसे प्री-इंस्टॉल सॉफ्टवेयर या जंकवेयर भी कहा जाता है। ये अतिरिक्त एप्स और प्रोग्राम होते हैं जिन्हें कंपनी मोबाइल में इंस्टॉल करके देती है। इसमें जो एप्स आपके काम के हैं उन्हें रखें और जो उपयोगी नहीं हैं, उन्हें अनइंस्टॉल कर दें।
Mobile Care 4 : सॉफ्टवेयर अपडेट करें Mobile Software Update
नए एप्स इंस्टॉल करने से पहले मोबाइल का सॉफ्टवेयर जरूर अपडेट कर लें। सॉफ्टवेयर का नया वर्जन अपडेट करने से मोबाइल अच्छी तरह से काम करेगा। यह स्मार्टफोन की सुरक्षा और स्थिरता को भी बढ़ाता है। जब सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाए तब नए एप्स डाउनलोड करें। सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए वाई-फाई की मदद लें क्योंकि इससे यह जल्दी इंस्टॉल होगा।
Mobile Care 5 : सुरक्षा को सेट कर लें / Mobile Security Setting
कुछ लोग नया फोन लेने के बाद कई दिनों तक सेटिंग पर काम नहीं करते। मोबाइल में कई संवेदनशील । जानकारियां होती हैं, जैसे कि बैंक या मैसेज आदि। अपनी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए पहले ही स्क्रीन लॉक या पिन सेट कर लें। इसके अलावा, सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी और प्राइवेसी सेट करना भी जरूरी है।
Mobile Care 6 : बिल-बॉक्स संभालकर रखें / Keep Mobile Bill
मोबाइल ऑनलाइन खरीदा हो या ऑफलाइन, उसका बॉक्स और बिल संभालकर रखें। मोबाइल के बॉक्स पर आईएमईआई नंबर लिखा होता है। अगर मोबाइल गुम हो जाए तो इस नंबर की मदद से उसे ट्रैक किया जा सकता है। वहीं, बिल वॉरंटी क्लेम करने के काम आता है। स्टोर आमतौर पर खरीदारी का प्रमाण मांगते हैं और बॉरंटी कब शुरू हुई यह जानने के लिए रसीद भी देखते हैं। इसके अलावा अगर आप मोबाइल री-सेल करना चाहते हैं तब भी बॉक्स और बिल की जरूरत पड़ सकती है।
Thankyou