Good Touch Bad Touch बच्चों को सिखाएं शोषण से बचना : तेजी से भागती-दौड़ती जिंदगी में हम बच्चों के लिए ज्यादा सुविधाएं जुटाने और पैसा कमाने में इतना व्यस्त हो गए हैं कि उनके लिए हमारे पास समय ही नहीं बचा। हमारे आसपास अपराध इस कदर बढ़ गए हैं, कि हम सभ्य समाज की परिभाषा भी भूल गए हैं। इन अपराधों में बाल यौन शोषण सबसे घृणित अपराध माना जा सकता है।

मासूम बच्चे आए दिन अपनों व बेगानों की हवस का शिकार बन रहे हैं क्योंकि छोटे बच्चे किसी बड़े की गंदी मानसिकता को पहचान नहीं पाते तथा हर कोई उन्हें पारिवारिक सदस्यों के समान प्यार करने वाला लगता है। ऐसे में उनके माता- पिता का फर्ज बनता है कि अपनी व्यस्तता में से कुछ समय निकाल कर वे अपने बच्चों को इन सबके बारे में बताएं तथा उन्हें सतर्क रहने को कहें। अक्सर मां-बाप यह सोचते हैं कि उनके बच्चे अभी सेफ हैं परन्तु उन्हें उनकी उम्र के अनुसार कुछ बातें सिखानी आज समय की जरूरत बनती जा रही है।
* अपने छोटे बच्चों को यह समझाएं कि वे किसी आदमी की गोद में न बैठें, भले ही वह कितना भी करीबी क्यों हो।
* छोटे बच्चों के कपड़े दूसरों के सामने न बदलें। उपस्थित लोगों को या तो बाहर भेज दें या बच्चों को लेकर दूसरे कमरे में चली जाएं।
* कभी किसी बड़े को अपने बच्चे से प्यार करने की सीमाओं का उल्लंघन न करने दें।
* जब भी आपका बच्चा बाहर खेलने जाए तो यह जरूर देखें कि वह क्या खेल रहा है या किसके साथ खेल रहा है क्योंकि आजकल बड़े बच्चे गाली देते हैं, जिसे छोटे बच्चे आसानी से सीख लेते हैं।
* बच्चे को किसी ऐसे इंसान के पास जाने को विवश न करें जिसके पास जाने से वह डरता हो ।
* अच्छा-भला खेलता हुआ बच्चा जब अचानक से चुपचाप बैठ जाए तो धैर्य रख कर उससे पूछें कि क्या बात है ?
* अपने बच्चों को, खासतौर पर लड़कियों को सिखाएं कि वे भीड़ से अलग रहें।
* उनके टी.वी. देखने पर भी कंट्रोल रखें। ध्यान दें कि वे किस तरह की चीजें देख रहे हैं।
* उन चीजों से आप खुद भी दूर रहें जिनसे आपको लगता हो कि आपके बच्चे पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। गंदे संगीत, फिल्में, धारावाहिक, दोस्त और परिवार के ऐसे सदस्य, जिनकी संगत में उसके बिगड़ने का डर हो, उनसे दूरी बना लेना ही बेहतर है।
* अगर आपके बच्चे ने किसी के बारे में शिकायत की है तो चुप न बैठें और न ही इसे हल्के में लें। उसकी रक्षा के लिए सामने आएं ताकि आपका बच्चा स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके।
Thankyou