'आईब्रो' को दें सुंदर आकार
वास्तव में आपकी करीने से बनी हुईं आईब्रोज ही आपके चेहरे पर चार चांद लगाती हैं। अतः आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि किस तरह के चेहरे पर कैसी आईब्रो अच्छी लगती है ताकि उसे प्रॉपर शेप देकर स्टाइलिश बना सकें।
यूनी ब्रो
अगर आपके यूनी ब्रो हैं तो आप आसानी से उसे ब्रैड कर सकती हैं। लुक के अनुसार उन्हें चेहरे पर बनाए भी रख सकती हैं। यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। आप इन पर हल्की-सी आईब्रो पैंसिल इस्तेमाल कर सकती हैं। उन्हें ज्यादा डार्क करने की जरूरत नहीं होती।
थिक या मोटे आईब्रो
कई चेहरों पर मोटे आई ब्रो बहुत अच्छे लगते हैं। जिन महिलाओं के चेहरे का निचला हिस्सा काफी बड़ा होता है या जिनकी हंसी काफी फैलती है, उन चेहरों पर मोटे आईब्रो अच्छे लगते हैं। इस तरह के आईब्रो को ज्यादा हाईलाइट करने की जरूरत होती है।
इन पर कार्ड आईब्रो पैंसिल लगाएं और आंखों पर केवल मस्कारे का इस्तेमाल करें। थिक आईब्रो वाली महिलाओं को अपनी आंखों को ज्यादा हाईलाइट करने की जरूरत नहीं पड़ती।
थिन या पतले आईब्रो यदि आपके आईब्रो पतले हैं तो आप उन्हें कई तरह के शेड्स से निखार सकती हैं। इसके लिए कई तरह की कलरफुल आईब्रो पैंसिल के विकल्प होते हैं। ऐसे में आप अपनी आंखों को भी काफी अच्छे से हाईलाइट कर सकती हैं।
फ्लैट आईब्रो
इस तरह की आईब्रो की कोई परफैक्ट शेप नहीं होती, साथ ही दोनों आईब्रो के बीच में काफी ज्यादा गैप होता है। इन्हें आप कलरफुल आईब्रो पैंसिल से हाईलाइट कर सकती हैं। इस तरह की आईब्रो को नीचे की तरफ से हल्का ब्रैड करने से ये काफी सुंदर दिखती हैं।
आर्क आईब्रो
यदि आपकी आईब्रो आर्क शेप में हैं तो ■ आपको ज्यादा चिता करने की जरूरत नहीं। ये आपके लुक को चार चांद लगाती हैं। इन्हें ज्यादा हाईलाइट करने की भी जरूरत नहीं होती। चेहरे पर किसी भी तरह का मेकअप इस तरह की आईब्रो के साथ चल सकता है।
शेप में लाएं अपनी आईब्रो
* एक पैंसिल या स्केल को अपनी नाक के एंड पर स्ट्रेट रखें। जहां वह एंड हो, आईब्रो वहीं से शुरू होनी चाहिए।
* अर्थात आईब्रो का स्टार्टिंग प्वाइंट अपनी नाक के एंड की अलाइनमेंट में होना चाहिए।
* अब उसी पेंसिल या स्केल से नाक की उसी जगह से आंखों की पुतलियों की तरफ टर्न करें।
* फिर उस पैसिल को आंखों के आऊटर कार्नर की तरफ ले जाएं और एंगल बनाएं, जहां यह एंड हो रहा हो, वहां आपकी आईब्रो को एंड होना चाहिए।
*खास शेप बनवाने की अपेक्षा अपनी नैचुरल आईब्रो को ही शेप देने पर फोकस करें।
आगे पढ़े : 'फेस स्क्रबिंग' कितनी आवश्यक
Thankyou