घर की सजावट में फर्नीचर Furniture का बहुत महत्व होता है लेकिन जब यही फर्नीचर बिना सोचे-समझे खरीदा जाए तो घर सजाना तो दूर की बात है, पैसों की बर्बादी और हो जाती है इसलिए फर्नीचर खरीदते समय इन बातों का ध्यान अवश्य रखें-

Furniture : फर्नीचर' खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
* यदि आपने फ्लैट खरीदा है तो पहले कमरों के अनुसार सजावट की रूपरेखा तैयार कीजिए, फिर सजावट का सामान खरीदिए।
* हड़बड़ी में या दूसरों की देखा-देखी फर्नीचर या सजावट का सामान खरीदने का परिणाम यह होता है कि कई बार आप वे सामान उठा लाते हैं, जो आपके पड़ोसी के घर में तो खूबसूरत लग रहा था परंतु आपके घर के इंटीरियर के अनुरूप नहीं है।
* सबसे पहले घर के सभी कमरों का ठीक से मुआयना करें, तब आगे की योजना बनाएं ताकि अगले कुछ वर्षों तक के लिए यह टिकाऊ रह सके।
* यह ध्यान रखें कि आपका लक्ष्य पूरे घर को सुसज्जित करने का हो। पहले यह सोच लीजिए कि किस कमरे के लिए कौन से फर्नीचर फबेंगे।
फर्नीचर की देखभाल भी है जरूरी
* रोजाना फर्नीचर की डस्टिंग करें। दरअसल, रोज सफाई नहीं करने से धूल-मिट्टी जम जाती है और फर्नीचर दिखने में बेहद भद्दा लगता है इसलिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। साफ करने के लिए सॉफ्ट कपड़ों का इस्तेमाल करें।
* फर्नीचर को जितना हो सके धूप से दूर रखें। घर के जिस कोने में धूप आ रही हो वहां फर्नीचर न रखें। कई बार धूप पड़ने से फर्नीचर खराब होने लगता है। दरअसल खिड़की या दरवाजों से आती हुई धूप के कारण इसके पेंट पर असर पड़ता है और लकड़ी भी सिकुड़ने लगती है। ऐसे में फर्नीचर को ऐसी जगह रखें, जहां तेज धूप न जाए।
* लकड़ी का फर्नीचर ज्यादा समय तक चले इसलिए आप उस पर हमेशा कवर लगाकर रखें। कवर लगाने से उस पर जल्दी दाग-धब्बे नहीं लगेंगे। साथ ही कवर की वजह से आपके फर्नीचर को नई लुक भी मिल जाएगी।
* फर्नीचर की सफाई के लिए शैम्पू और पानी का घोल बनाएं। अब इसमें कपड़े भिगो लें और फर्नीचर की सफाई करें। चाहें तो फर्नीचर के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Thankyou