खूबसूरती निखारने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। न सिर्फ चेहरे की लेकिन हाथों-पैरों की खूबसूरती भी महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। इसके लिए मैनिक्योर से लेकर पैडिक्योर भी महिलाएं करवाती हैं। उनके लिए उनके नाखूनों की सजावट भी काफी जरूरी होती है। आपने कई रंगों के और कई पैटर्न की नेल आर्ट देखी होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी नेलपॉलिश है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
जहां आज की तारीख में आपने कई तरह की महंगी कारें, घड़ियां देखी होंगी, इस नेलपॉलिश ने सबका रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। इसकी एक छोटी-सी बोतल की कीमत में आप 3 मर्सिडीज कारें खरीद कर घर ला सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस नेलपॉलिश में ऐसा क्या है जो इसे इतना बेशकीमती बनाता है।
काले हीरों से बनी है यह नेलपॉलिश : इस नेलपॉलिश में काले हीरों का इस्तेमाल किया जाता है। इन हीरों को तोड़ कर इसमें मिक्स किया गया है यानी जब आप यह नेलपॉलिश लगाते हैं, तब आप अपने नाखूनों को इसमें मिले काले हीरों से सजाते हैं। अब इसकी कीमत भी सुन लीजिए। इसकी एक छोटी-सी बोतल खरीदने के लिए आपको 1 करोड़ 63 लाख 66 हजार रुपए खर्च करने होंगे यानी कि अगर आपके बैंक में काफी पैसे हो गए हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि इन्हें कैसे खर्च करें तो आप इस नेलपॉलिश को खरीद कर घर ला सकते हैं।
Thankyou