खुद पर हावी न होने दें 'हीन भावना' : गहरे रंग-रूप वाली, गोरी, सांवली, मोटी, लम्बी, पतली, मोटे होंठों वाली हर तरह की लड़कियां सुन्दर मानी जाती हैं। बस, फर्क इतना-सा है कि उन्हें अपने रूप-रंग से जुड़े हर पहलू पर नाज होता है। हर कमी को छुपाया जा सकता है, सबसे पहले तो जो खुद पर सूट करे, वह पहनें। अपने बेसिक स्टाइल को दोहराते रहें, सिर ऊंचा और पीठ सीधी करके चलें।
❤ आपको खुद पर इतना कॉन्फिडेन्स होना चाहिए कि जो आपको खूबसूरत न माने, उसका सौन्दर्यबोध संदिग्ध होगा, आप अपने आपको आइने के सामने देखें और सोचें कि आप अपने आप में सुंदर हैं।
❤ अगर आपको कोई मोटी कहता है तो उसकी बात पर बिल्कुल ध्यान न दें, आप मोटी नहीं हैल्दी हैं। तो अगली बार जब खुद की व्याख्या करनी हो, तो इस नजरिए से कीजिएगा कि आप गहरी आंखों वाली आकर्षक मुस्कुराहट की स्वामिनी हैं। आपके जैसी और कोई नहीं तथा न ही आपके जैसी दिखना आसान काम है।
❤ स्टाइल में रहने का मतलब यह नहीं कि आपको ढेर सारे कपड़े खरीदने होंगे, त्यौहार पर रुचिपूर्ण तरीके से तैयार होने से भी व्यक्ति सौम्य लगता है। और जो आपमें खूबियां हैं, उन्हें निखारें ।
❤ अगर बालों में तेल लगा है और आपको अपनी फ्रैंड के घर जाना है तो इसे लेकर परेशान न हों। केवल 2-3 मिनट में आपकी यह मुश्किल दूर हो सकती है। सिर झुकाएं और बालों को पलटकर अच्छी तरह से ब्रश करें। इसके बाद आप चाहें तो हल्का-सा पफ बनाकर जूड़ा बांध लें या क्लचर अथवा बनाना पिन लगा सकती हैं।
❤ अपना मनोबल बढ़ाने और खुद में विश्वांस पैदा करने के लिए ऑनलाइन कुछ नया सीखने का प्रयास करें। इसके लिए आप नैगेटिविटी से बचने और सैल्फ करैक्शन जैसी क्लासेज भी ऑनलाइन ले सकती हैं। आपको अगर खुद में आत्मविश्वास की कमी लगती है तो इसके लिए आप आत्म विश्लेषण कर सकती हैं। प्रेरणादायक किताबों से दोस्ती भी आपकी मदद कर सकती है।
Thankyou