श्वेता तिवारी Shweta Tiwari की बेटी पलक तिवारी Palak Tiwari का नाम काफी समय से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जुड़ता रहा है। हाल ही में वे दोनों एक साथ फिल्म देखने पहुंचे तो उन्हें लेकर ये अटकलें फिर से जोर पकड़ चुकी हैं। पलक ने डेटिंग को लेकर अपनी मां श्वेता का रिएक्शन शेयर करते हुए बताया है कि टीनएज में उसकी मां उसे लड़कों से दूर रखने के लिए क्या करती थी।

पलक Palak Tiwari ने अपने उथल-पुथल भरे टीनएज को याद किया और कहा कि जब भी वह झूठ बोलती अक्सर पकड़ी जाती थी। पलक ने कहा, "मेरा टीनएज काफी खराब था और मेरी मां मुझसे परेशान थीं। मेरी सबसे बड़ी समस्या थी कि मैं बहुत झूठ बोलती थी और लोग मुझे पकड़ लेते थे। मेरी मां कहा करती थीं कि तुम झूठ बोलने की जहमत क्यों उठाती हो? तुम दो घंटे में पकड़ी जाओगी। मुझे लगता है कि मेरा एक ब्वॉयफ्रैंड (palak tiwari boyfriend ) था। मैं 15 या 16 वर्ष की थी, जब स्कूल कोई ब्वॉयफ्रैंड (palak tiwari boyfriend) होता है।" में आपका पलक ने आगे कहा, "हमें मॉल जाना बहुत पसंद था, इसलिए मैं उसके साथ मॉल जा रही थी और मैंने अपनी मां से कहा कि मैं लुका-छिपी खेलने के लिए नीचे जा रही मेरी मां ने कहा ठीक है, लेकिन वह शहर मैं नहीं थीं और जल्द ही उन्हें पता चला कि मैं खेल नहीं रही थी।"
"उन्हें पता चला कि मैं मॉल में थी। उन्हें बहुत गुस्सा आया। मजेदार बात यह थी कि मेरी मां कहा करती थीं कि मैं तुम्हें गांव भेज दूंगी, मैं तुम्हारे बाल कटवा दूंगी। जब मैं छोटी थी तो उन्होंने मुझे बदसूरत बनाने के लिए मेरे बाल काट भी दिए थे, ताकि मैं किसी को डेट न कर सकूं।"
और भी बॉलीवुड न्यूज़ पढ़े :
और भी हॉलीवुड न्यूज़ पढ़े : एंजेलिना जोली सेलेना गोमेज
Thankyou