त्यौहारों के मौके पर भारतीय महिलाएं Indian women सजना-संवरना बिल्कुल नहीं भूलतीं । बात जब हरियाली तीज की हो तो पारंपरिक परिधानों की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। अगर आप इस बार कुछ अलग ट्राई करने की सोच रही हैं तो पंजाबी लुक अपनाएं। ट्रैडिशनल पंजाबी लुक किसी की भी खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देती है। 'पंजाबी पहनावा (punjabi dress style)' तीज में खूबसूरती को और निखार देगा तो चलिए तीज के खास मौके को लेकर यहां से लीजिए punjabi dress designs शानदार आइडियाज ।

परांदा Punjabi Paranda
शरारा सूट Punjabi Sharara Suit (punjabi dress for girls)
कुछ हटकर पहनने की सोच रही हैं तो आप मनचाहे रंग की शॉर्ट फ्रॉक और साथ में हैवी शरारा पहन सकती हैं। इस तरह का सूट आपको फैस्टिव वाइब्स तो देगा ही, साथ ही आप भीड से हटके नजर आएंगी।
पटियाला सूट Punjabi Patiala Suit
धोती सलवार सूट Dhoti Salwar Suit
आप पंजाबी टच देने के लिए धोती सलवार सूट को भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की धोती के साथ स्ट्रेट कुर्ता, जैकेट कुर्ता या फिर अनारकली कुर्ते को कैरी कर अपनी लुक को और भी हाइलाइट कर सकती हैं।
फुलकारी दुपट्टा Fulkari Dupatta
फुलकारी दुपट्टे को लेकर महिलाओं में एक अलग ही क्रेज होता है। अगर आप हर बार एक ही लुक अपनाकर बोर हो गई हैं तो इस तरह का फुलकारी वर्क हैवी दुपट्टा ट्राई करें। इसमें ब्राइट और बोल्ड कलर आपकी लुक को और भी ज्यादा निखार कर पेश करेंगे। यकीन मानिए, इसमें आपकी खूबसूरती अलग ही खिल उठेगी।
पंजाबी जुत्ती Punjabi Jutti
पंजाबी लुक की बात हो तो हम पंजाबी जुत्ती को कैसे भूल सकते हैं। खास बात यह है कि पंजाबी जुत्ती में आपको अलग- अलग डिजाइन्स, वर्क व कलर मिल जाएंगे। आप चाहें तो अपने सूट के साथ मैचिंग जुत्ती भी खरीद सकती हैं। यह हर अवसर पर परफैक्ट लुक देती है। अगर आप फ्लैट नहीं पहनना चाहतीं तो हील में पंजाबी जुत्ती ट्राई कर सकती हैं।
लिंक पर क्लिक करते हुए आगे और भी पढ़े
टॉप' पहनने के स्मार्ट तरीके / आइडिया ट्रैडिशनल पंजाबी पोल्का डॉट फैशन डिजाइनर्स हैट्स
#punjabicouples #punjabicouples
#punjabisuits #punjabiwedding #punjabicouple #punjabikudiyan #punjabigirl #punjabisuit #punjabicouples #punjabisalwar #FacebookPage #punjabijodiyan #punk #Punjab
Thankyou