दिशा पाटनी - Disha Patani की गिनती आज बॉलीवुड की सबसे बोल्ड, हॉट ( Disha Patani hot ) और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में होती है, जो फिल्मों में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी अपनी कातिल अदाओं से प्रशंसकों का दिल लूटने में माहिर हो चुकी है लेकिन उसके बारे में यह बात कम ही लोगों को पता होगी कि वह खुद को एक शर्मीली लड़की मानती है।
दिशा पाटनी - Disha Patani के अनुसार, "मैं बहुत शर्मीली हूं और शराब नहीं पीती, इसलिए जब मैं पार्टियों में जाती हूं और लोग नशे में धुत्त हो जाते हैं तथा उनका व्यवहार असंयमित हो जाता है, तो मैं बहुत असहज महसूस करती हूं। इसीलिए मैं अपनी टीम या सहकर्मियों के साथ ही रहना पसंद करती हूं, जबकि मैं अजनबियों से सावधान रहती हूं।"
लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में फिल्में पाने में क्या इस तरह का स्वभाव आड़े नहीं आता, पर दिशा पाटनी - Disha Patani ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह केवल हमारी इंडस्ट्री में है, लोग आपसे सभी पेशों में मेलजोल बढ़ाने की अपेक्षा करते हैं लेकिन यह गारंटी नहीं देता कि इससे आपको काम मिल ही जाएगा। मैं पसंद करती हूं कि मेरा काम ही मेरी सिफारिश करे।"
उसे मार्शल आर्ट्स से भी खासा लगाव है और सोशल मीडिया पर भी उसके मार्शट आर्ट्स का अभ्यास करते वीडियो काफी लोकप्रिय हैं। मार्शल आर्ट्स सीखने के लिए उसे किससे प्रेरणा मिली है, पर वह कहती है, “मैंने बचपन से ही जैकी चैन से खुद को प्रेरित महसूस किया है। मुझे एक्शन फिल्में देखना भी पसंद है।"
कई युवा उसे अपने लिए प्रेरणा मानते हैं लेकिन उसे ऐसा महसूस नहीं होता, "मुझे नहीं लगता कि अभी मैं किसी के लिए भी प्रेरणा हूं लेकिन मैं लगातार मेहनत करना और खुद को विकसित करना पसंद करती हूं और जितना हो सके नई चीजें सीखने की कोशिश में रहती हूं।'
बियोंसे को मानती है आदर्श
उसने कहा कि वह लोकप्रिय अमरीकी गायिका बियोंसे को अपना आदर्श मानती है। उसने बताया, 'बियोंसे बहुत कमाल हैं। मैं जो भी करती हूं, उससे पहले उनका नाम लेती हूं, जैसे कि स्टेज शो के लिए स्टेज पर जाने से पहले।" निजी जिंदगी में पहनती है आम कपड़े
बेशक किसी भी इवेंट या रैड कार्पेट पर दिशा का बोल्ड फैशन सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता हो लेकिन दिशा पाटनी - Disha Patani का कहना है कि उसे आम जिंदगी में आम कपड़े पहनना ही पसंद है। उसने कहा, "मैं निजी जिंदगी में डिजाइनर कपड़े नहीं पहनती। मैं इसे कैजुअल रखना और मूड के अनुसार कपड़े पहनना पसंद करती हूं। अधिकांश समय, मैं अपने बास्केटबॉल शॉर्ट्स और बड़े आकार की शर्ट में रहती हूं। जब मैं बाहर जाती हूं तभी सजना-संवरना पसंद करती हूं।"
दिशा पाटनी - Disha Patani कहती है काम वही जिसमें दिल लगे
वह किस तरह के रोल करने की ख्वाहिश रखती है, पूछने पर दिशा ने कहा, "मैं आसानी से ऊब जाती हूँ, इसलिए मैं अतीत में निभाए किसी किरदार को दोहराना नहीं चाहती। मैं हमेशा कुछ नया तलाश करती हूं। मुझे किरदार के साथ जुड़ाव महसूस होना चाहिए। लोग मुझसे कहते रहते हैं कि मुझे और काम करना चाहिए लेकिन आपको अपने काम से प्यार करना होगा। यदि आप किसी काम को अपना दिल और आत्मा नहीं दे सकते, तो वह काम करने लायक नहीं होता।"

दिशा पाटनी कहती है नहीं हैं इंडस्ट्री में बहुत दोस्त
'मैं इंडस्ट्री में किसी की भी बैस्ट फ्रैंड नहीं हूं, लेकिन मेरे सभी सह-कलाकारों के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। इंडस्ट्री में मेरे कुछ दोस्त हैं। कुणाल खेमू मेरे लिए भाई जैसे हैं। तारा सुतारिया के साथ भी मेरी अच्छी दोस्ती हो गई। हैं। मुझे अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला। फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के प्रोमोशन के दौरान हमें बहुत मजा आया था।" बनना चाहती हूं टाइगर श्रॉफ जैसी
दिशा पाटनी Disha Patani and Tiger Shroff relationship / Disha Patani Relationships
"टाइगर श्रॉफ ( Disha Patani boyfriend name ) एक दोस्त हैं। मैं उन्हें ( Disha Patani boyfriend ) अपना गुरु कहती हूं (हंसते हुए) क्योंकि मैं बहुत मेहनती और समर्पित होने के लिए उनका आदर करती हूं। मैं उनके जैसा बनना चाहती हूँ।"
दिशा पाटनी इस तरह रहती है फिट
आज हिंदी सिनेमा के सबसे फिट सितारों में से एक मानी जाने वाली दिशा अपनी फिटनेस के बारे में बताती है, "यह 80 प्रतिशत खान-पान और 20 प्रतिशत कसरत है। मुझे मांसलता पाने के लिए अधिक प्रोटीन का सेवन करने की आवश्यकता है। मैं वेट ट्रेनिंग करती हूँ, कार्डियो करती हूं और यहां तक कि किकबॉक्सिंग तथा मार्शल आर्ट का भी आनंद लेती हूं।"
मेकअप के दौरान दिशा पाटनी
दिशा पाटनी - Disha Patani अभिनय के साथ-साथ शानदार फिगर और दमकती त्वचा के लिए भी प्रसिद्ध है। खास बात है कि उसके चेहरे पर हमेशा कम मेकअप हो देखने को मिलता है। दरअसल, अकसर वह 'नो मेकअप लुक' को फॉलो करती है। उसका मानना है कि अभिनय जगत में होने की वजह से बिना मेकअप के रहना संभव नहीं, लेकिन आप चाहें तो कम मेकअप में भी खूबसूरत लुक पा सकती हैं। अक्सर दिशा पाटनी - Disha Patani के चेहरे पर नैचुरल ग्लो देखने को मिलता है। अपने गुलाबी गालों का राज खोलते हुए उसने कहा किउसे ब्लश काफी पसंद है। खास कर क्रीम ब्लश, जिसे वह हर वक्त लगाना पसंद करती है। उसके अनुसार इसके एक टैप से गाल बिल्कुल गुलाबी और सुंदर हो जाते हैं।
दिशा पाटनी - Disha Patani बताती है उसके लिए 3 मेकअप प्रोडक्ट्स बेहद जरूरी हैं, जिसमें लिपस्टिक, ब्लश और टिंट शामिल हैं। वह डार्क की बजाय न्यूड लिपस्टिक ज्यादा पसंद करती है। वहीं वह टिंट को लिप और चीक्स पर अप्लाई करती है। टिंट काफी काम की चीज है, जिससे एक साथ कई सारे काम किए जा सकते हैं। उसने कहा कि उसने बचपन में कभी फैशवाश इस्तेमाल नहीं किया। वह चेहरे को दही और बेसन से थोती है।
दिशा पाटनी की अगली फिल्में / Disha Patani Movies
दिशा की जल्द रिलीज होने जा रही फिल्मों में 'कल्की 2898 ए.डी.' (पहले इसी का नाम 'प्रोजैक्ट के' था), 'कंगुवा' और 'योद्धा' शामिल हैं।
और भी बॉलीवुड न्यूज़ पढ़े : अलाया एफ अनन्या पांडे अमायरा दस्तूर सारा अली खान अवनीत कौर पलक तिवारी आलिया भट्ट शिल्पा शैट्टी जाह्नवी कपूर नोरा फतेही दिशा पाटनी उर्वशी रौतेला कियारा आडवाणी
और भी हॉलीवुड न्यूज़ पढ़े : एंजेलिना जोली सेलेना गोमेज
Thankyou