पांच रोमांस और तीन शादियां फिर भी अकेली एंजेलिना जोली (angelina jolie age ) 48 वर्षीय एंजेलिना | Angelina Jolie जोली हॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है। शानदार अभिनय के साथ ही वह अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा (angelina jolie news ) में रहती है। एंजेलिना Angelina Jolie के होंठदुनिया के परफैक्ट होंठ कहे जाते हैं।

Angelina Jolie #AngelinaJolie
हालांकि, उसकी निजी जिंदगी फिल्मी करियर जितनी सफल नहीं रह सकी। उसने 5 बार इश्क किया तो 3 बार शादी भी की। हालांकि, आलम यह है कि आज वह एकदम अकेली है। एंजेलिना को पहला प्यार 14 साल की उम्र में ही हो गया था और उसने जिद करके लिव इन में रहने का फैसला किया लेकिन 2 साल बाद उसका अपने ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया।
Angelina Jolie young : फिर 21 साल की उम्र में उसने एक्टर जॉनी ली मिलर ( angelina jolie husband ) से शादी कर ली। एंजेलिना पर इश्क का खुमार इस कदर चढ़ा था कि शादी पर उसने जो टी-शर्ट पहनी उस पर अपने खून से जॉनी का नाम लिखा था। हालांकि, शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच तनातनी बढ़ने लगी और उनका तलाक हो गया।
Angelina Jolie Spouse : जॉनी से शादी के दौरान ही एंजेलिना का रिश्ता मॉडल और एक्ट्रैस जेनी शिमिज से. रहा। एंजेलिना ने कहा था, 'अगर मेरी शादी जॉनी से नहीं होती तो मैं जेंनी से शादी कर चुकी होती। मुझे लड़कियों और लड़कों दोनों से प्यार है।"
Angelina Jolie 90s : फिर 1999 में एंजेलिना को एक्टर बिली बॉब थॉनंटन से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली। दोनों अपनी मोहब्बत का इजहार करने के लिए एक-दूसरे का खून लॉकेटनुमा शीशी में भरकर गले में पहनते थे। हालांकि, महज 3 साल बाद यह रिश्ता भी खत्म हो गया।
Brad Pitt and Angelina Jolie 2005 में एंजेलिना को शादीशुदा ब्रैड पिट से प्यार हुआ और ब्रेड ने अभिनेत्री जैनिफर एनिस्टन को तलाक देकर एंजेलिना से शादी कर ली। 2016 में दोनों में खटपट शुरू हो गई और 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया।
और भी हॉलीवुड न्यूज़ पढ़े : एंजेलिना जोली सेलेना गोमेज
और भी बॉलीवुड न्यूज़ पढ़े : अलाया एफ अनन्या पांडे अमायरा दस्तूर सारा अली खान अवनीत कौर पलक तिवारी आलिया भट्ट शिल्पा शैट्टी जाह्नवी कपूर नोरा फतेही दिशा पाटनी उर्वशी रौतेला कियारा आडवाणी
Thankyou