India vs Australia match Results / India vs Australia Match Highlights : सेंट लूसिया, 24 जून (प.स.): कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी अर्द्धशतक के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की 3 विकेटों की बदौलत भारत ने आई.सी.सी. टी-20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में सोमवार को यहां आस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सैमीफाइनल में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला वीरवार को इंगलैंड से होगा।
ग्रुप एक से अब भी आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बंगलादेश तीनों के पास अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। भारत के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के अर्द्धशतक और उनकी कप्तान मिशेल मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी के बावजूद 7 विकेट पर 181 रन ही बना सका। भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन देकर तीन जबकि कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए।
Indian Captan Rohit Sharma ने Pat Cummins का स्वागत छक्के के साथ किया जिसके बाद बारिश के कारण कुछ देर खेल रुका रहा। मैच दोबारा शुरू होने पर Rohit Sharma ने Pat Cummins पर दो चौके और एक रन के साथ सिर्फ 19 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया।
इससे पहले रोहित ने 41 गेंदों में सात चौकों और आठ छक्कों से 92 रन की पारी खेली। रोहित ने भारत के बड़े स्कोर की नींव ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंदों में 87 रन की साझेदारी करके रखी। शिवम दुबे (28), सूर्यकुमार यादव (31) और हार्दिक पंड्या (नाबाद 27) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

Mitchell Marsh(c) ने टॉस जीतकर Team India को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद Team India ने दूसरे ओवर में ही Viat Kohli का विकेट गंवा दिया जो खाता खोले बिना Josh Hazlewood की गेंद पर Tim David को कैच दे बैठे। Indian Captan Rohit Sharma ने Mitchell Starc के पहले ओवर में चौके से खाता खोला और फिर चार छक्के और एक चौके से Mitchell Starc के अगले ओवर में 29 रन बटोरे।
भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 60 रन बनाए। Rishabh Pant (wk) और Rohit Sharma (capt) ने लेग स्पिनर Adam Zampa का स्वागत छक्कों के साथ किया। रोहित ने आठवें ओवर में Marcus Stoinis की लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के मारे लेकिन Rishabh Pant (wk) ने इसी ओवर में Josh Hazlewood को कैच थमा दिया।
भारतः T20 World Cup 2024 India squad
भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 60 रन बनाए। Rishabh Pant (wk) और Rohit Sharma (capt) ने लेग स्पिनर Adam Zampa का स्वागत छक्कों के साथ किया। रोहित ने आठवें ओवर में Marcus Stoinis की लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के मारे लेकिन Rishabh Pant (wk) ने इसी ओवर में Josh Hazlewood को कैच थमा दिया।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवीट जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
आस्ट्रेलियाः australia squad for t20 world cup
मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, जोश इंगलिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, जोश हेजलवुड, पैट कमिस, एडम जाग्पा।
सुपर आठ मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया
रोहित ने भारत को सैमीफाइनल में पहुंचाया
स्कोर बोर्ड India vs Australia Match Highlights :
भारत रन गेंद 4/6
रोहित ब. स्टार्क 92 41 7/8
कोहली क. डेविड. ब. हेजलवुड 00 05
0/0
पंत क. हेजलवुड ब. स्टोइनिस 15 14 1/1
सूर्यकुमार क. वेड ब. स्टार्क 31 16
3/2
दुबे क. वार्नर ब. स्टोइनिस 28 22 2/1
हार्दिक (नाबाद) 27 17 1/2
जाडेजा (नाबाद) 09 05 0/1
अतिरिक्त 03
कुल : (20 ओवर) 205/5
विकेट पतन : 1-6, 2-93, 3-127, 4-159, 5- 194.
गेंदबाजी : स्टार्क 4-0-45-2, हेजलवुड 4-0-14-1,
कमिंस 4-0-41-0, जम्पा 4-0-41-0, स्टोइनिस 4-0-56-2.
आस्ट्रेलिया रन गेंद
4/6
वार्नर क. कुलदीप ब. अर्शदीपय 06 06
1/0
हेड क. रोहित ब. बुमराह 76 43 9/4
मार्श क. अक्षर ब. कुलदीप 37 28
3/2
मैक्सवेल ब. कुलदीप 20 12 2/1
स्टोइनिस क. पंड्या ब. अक्षर 02 04
0/0
डेविड क. बुमराह ब. अर्शदीप 15 11 1/1
वेड क. कुलदीप ब. अर्शदीप 01 02
0/0
कमिंस (नाबाद) 11 07 0/1
स्टार्क (नाबाद) 04 07 0/0
अतिरिक्त 09
कुल : (20 ओवर) 181/7
विकेट पतन : 1-6, 2-87, 3-128, 4-135, 5-150,
6-153, 7-166.
गेंदबाजी : अर्शदीप 4-0-37-3, बुमराह 4-0-29-1, अक्षर
3-0-21-1, पंड्या 3-0-43-0, कुलदीप 4-0-24-2, जाडेजा 1-0-17-0.
4165 रन के साथ रोहित टी-20 अंतर्राष्ट्रीय भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, कोहली को पछाड़ा
19 गेंदों में रोहित शर्मा ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया जो टी-20 के सभी प्रारूपों में उनका सबसे तेज अर्द्धशतक है।
08 छक्के लगाए रोहित ने जो टी-20 विश्व कप की एक पारी में भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के है।
29 रन दिए स्टार्क ने अपने एक ओवर में जोकि आस्ट्रेलिया की ओर से किसी भी फार्मेट में फेंका गया सबसे महंगा ओवर है।
200 छक्के हो गए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित के । ऐसा करने वह विश्व के पहले बल्लेबाज है।
देखने के लिए क्लिक करे : australia vs india live match, aus vs ind live, ind vs aus live, australia vs india live, india vs australia live
लाइव स्कोर के लिए क्लिक करे : aus vs ind live score, ind vs aus live score,australia vs india live score today match, india vs australia live score india vs australia match highlights
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवीट जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
आस्ट्रेलियाः australia squad for t20 world cup
मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, जोश इंगलिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, जोश हेजलवुड, पैट कमिस, एडम जाग्पा।
सुपर आठ मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया
रोहित ने भारत को सैमीफाइनल में पहुंचाया
स्कोर बोर्ड India vs Australia Match Highlights :
भारत रन गेंद 4/6
रोहित ब. स्टार्क 92 41 7/8
कोहली क. डेविड. ब. हेजलवुड 00 05
0/0
पंत क. हेजलवुड ब. स्टोइनिस 15 14 1/1
सूर्यकुमार क. वेड ब. स्टार्क 31 16
3/2
दुबे क. वार्नर ब. स्टोइनिस 28 22 2/1
हार्दिक (नाबाद) 27 17 1/2
जाडेजा (नाबाद) 09 05 0/1
अतिरिक्त 03
कुल : (20 ओवर) 205/5
विकेट पतन : 1-6, 2-93, 3-127, 4-159, 5- 194.
गेंदबाजी : स्टार्क 4-0-45-2, हेजलवुड 4-0-14-1,
कमिंस 4-0-41-0, जम्पा 4-0-41-0, स्टोइनिस 4-0-56-2.
आस्ट्रेलिया रन गेंद
4/6
वार्नर क. कुलदीप ब. अर्शदीपय 06 06
1/0
हेड क. रोहित ब. बुमराह 76 43 9/4
मार्श क. अक्षर ब. कुलदीप 37 28
3/2
मैक्सवेल ब. कुलदीप 20 12 2/1
स्टोइनिस क. पंड्या ब. अक्षर 02 04
0/0
डेविड क. बुमराह ब. अर्शदीप 15 11 1/1
वेड क. कुलदीप ब. अर्शदीप 01 02
0/0
कमिंस (नाबाद) 11 07 0/1
स्टार्क (नाबाद) 04 07 0/0
अतिरिक्त 09
कुल : (20 ओवर) 181/7
विकेट पतन : 1-6, 2-87, 3-128, 4-135, 5-150,
6-153, 7-166.
गेंदबाजी : अर्शदीप 4-0-37-3, बुमराह 4-0-29-1, अक्षर
3-0-21-1, पंड्या 3-0-43-0, कुलदीप 4-0-24-2, जाडेजा 1-0-17-0.
4165 रन के साथ रोहित टी-20 अंतर्राष्ट्रीय भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, कोहली को पछाड़ा
19 गेंदों में रोहित शर्मा ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया जो टी-20 के सभी प्रारूपों में उनका सबसे तेज अर्द्धशतक है।
08 छक्के लगाए रोहित ने जो टी-20 विश्व कप की एक पारी में भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के है।
29 रन दिए स्टार्क ने अपने एक ओवर में जोकि आस्ट्रेलिया की ओर से किसी भी फार्मेट में फेंका गया सबसे महंगा ओवर है।
200 छक्के हो गए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित के । ऐसा करने वह विश्व के पहले बल्लेबाज है।
देखने के लिए क्लिक करे : australia vs india live match, aus vs ind live, ind vs aus live, australia vs india live, india vs australia live
Thankyou