टी-20 विश्व कप टूर्नामैंट में आत्मविश्वास से ओतप्रोत और हालात के अनुकूल ढल चुकी भारतीय टीम नासाउ काऊंटी की पेचीदा पिच पर टी-20 विश्व कप T20 World Cup 2024 के बहुचर्चित मुकाबले India vs Pakistan Cricket Match में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी जिसका पहले ही मैच में मिली अप्रत्याशित हार ने मनोबल तोड़ दिया है।

टी-20 विश्व कप टूर्नामैंट Next India Match India vs Pakistan में सबसे ज्यादा भीड़ खींचने वाला मुकाबला 34000 दर्शक क्षमता वाले नासाउ काऊंटी इंटरनैशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान की पिच लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी भारी आलोचना के बाद आई.सी.सी. ने आधिकारिक रूप से इसे स्वीकार किया। अब तक इस स्टेडियम पर हुए तीन मैचों की छह पारियों में दो बार ही टीमें सौ रन के पार पहुंच सकी है।
टी-20 विश्व कप टूर्नामैंट India vs Pakistan Cricket Match
T20 World Cup 2024 पूर्व क्रिकेटरों को तो यह भी लगता है कि कम स्कोर वाले मैचों से कैसे अमरीकी बाजार में क्रिकेट का प्रचार प्रसार किया जाएगा। एडीलेड ओवल के मैदानकर्मी डेमियन हाउज के मार्गदर्शन में अप्रैल में यहां चार 'ड्रॉप इन' पिचें बिछाई गई जो अभी तक जम नहीं पाई हैं। पिच से मिल रहा असमान उछाल बल्लेबाजों की सुरक्षा पर सवालिया ऊंगली उठा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ मैच में कंधे में चोट लगी थी जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
रोहित ने मैच के बाद कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि पिच से क्या अपेक्षा की जाए। हम हालात के अनुरूप तैयारी करेंगे। टी-20 विश्व कप टूर्नामैंट (T20 World Cup 2024, India vs Pakistan ) पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हर खिलाड़ी को योगदान देना होगा।" भारत के मैच के एक दिन बाद आई.सी.सी. को पिच को लेकर तमाम आशंकाओं के निवारण के लिए बयान जारी करना पड़ा। पाकिस्तान टीम ने अभी तक नासाउ स्टेडियम पर खेला नहीं है।
पहले मैच में अमरीका से हारने वाली पाकिस्तानी टीम बृहस्पतिवार की रात ही टी-20 विश्व कप टूर्नामैंट ( T20 World Cup 2024 India vs Pakistan ) के लिए यहां पहुंची है। उन्हें हालात के अनुरूप ढलने का मौका नहीं मिल सका है जिसका उन्हें नुकसान हो सकता है। Next India Match में भारत से हारने पर सुपर आठ चरण में उसके प्रवेश की राह लगभग असंभव हो जाएगी।
आयरलैंड के खिलाफ भारत ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को नहीं उतारा और एक अतिरिक्त विशेषज्ञ तेज गेंदबाज को जगह दी गई। पाकिस्तान के खिलाफ भी यही संयोजन रहने की उम्मीद है क्योंकि मैच ऐसी टर्फ पर खेला जाएगा जो नई है।
दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड अलग टर्फ. पर आठ जून को खेल रहे हैं। कुलदीप के मौजूदा फॉर्म और पाकिस्तानी बल्लेबाजों खासकर बाबर आजम के खिलाफ उनकी उपयोगिता को देखते हुए उन्हें उतारा जा सकता है। ऐसे में अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा में से एक को बाहर रहना होगा। बल्लेबाजी में रोहित और विराट कोहली पारी का आगाज करेंगे जबकि ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर उतरेंगे।
कड़ी सुरक्षा में होगा टी-20 विश्व कप टूर्नामैंट India vs Pakistan
टूर्नामेंट की शुरूआत में आई.एस.आई.एस. से मिली आतंकी धमकी के बाद मैच की सुरक्षा के चाक चौबंद उपाय किए किए गए है। । नासाउ काऊंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने हाल ही में सुरक्षा इंतजामात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, "भारत पाकिस्तान मैच के लिए सुरक्षा इंतजाम उसी तरह के है जब कुछ साल पहले तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत के लिए किए गए थे।"
पहले मैच में मिली हार को भुलाने की पाक के सामने बड़ी चुनौती
पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती पहले मैच में मिली हार को भुलाने की है। अमरीका के खिलाफ पहले मैच में सुपर ओवर में मिली हार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पाकिस्तान टीम इतनी अप्रत्याशित क्यों मानी जाती है।
बाबर ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि बल्लेबाजों ने भी निराश किया। खुद बाबर ने 44 रन बनाने के लिए 43 गेंद खेल डाली। वैसे तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान का तेज आक्रमण कहर बरपाने का दम रखता है बशर्ते वे अपनी क्षमता के साथ न्याय करें।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप टूर्नामैंट टीमें India vs Pakistan :
भारत T20 world cup 2024 squad India for India vs Pakistan
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, , रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराजसूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे ।
पाकिस्तानः Pakistan T20 World Cup 2024 squad for India vs Pakistan
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, , मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खानहारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम।
भारत बनाम पाकिस्तान T20 World Cup 2024 India vs Pakistan
टी-20 विश्व कप में अब तक
👉 17 सितम्बर 2007: डरबन में लीग मैच टाई रहा और भारत बाल-आऊट में जीत गया।
👉 24 सितम्बर 2007 जोहान्सबर्ग में फाइनल दौरान भारत 5 रन से जीत गया।
👉 30 सितम्बर 2012: कोलम्बो में भारत 8 विकेट से जीता।
👉 21 मार्च 2014: ढाका में भारत 7 विकेट से जीता।
👉 19 मार्च 2016: भारत ने मुकाबला 6 विकेट से जीता।
👉 24 अक्तूबर 2021: पाकिस्तान दुबई में 7 विकेट से जीता।
शीर्ष स्कोरर भारत के लिए T20 World Cup India vs Pakistan
विराट कोहली अब तक टी-20 विश्व कप के 10 मैचों में 488 रन बना चुका है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में वह भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज है।
शीर्ष स्कोरर पाकिस्तान के लिए T20 World Cup India vs Pakistan
मोहम्मद रिजवान ने 4 पारियों में 197 रन बनाए है और प्रतिस्पर्धी स्तर पर भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है।
सबसे अधिक विकेटें T20 World Cup India vs Pakistan
दोनों टीमों की तरफ से टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (भारत), उमर गुल (पाकिस्तान) और हार्दिक पंड्या है, जिनके 11-11 विकेट है।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन T20 World Cup India vs Pakistan
2021 में मेलबोर्न क्रिकेट ग्राऊंड में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 82 रन की पारी खेली थी। यह दोनों टीमों के मध्य का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
India Pakistan Cricket Match Result
India vs Pakistan Cricket Match Highlights Video
टी-20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया ने पाक को 6 रन से हराया
भारत की जीत में चमके बुमराह
भारत ने आई.सी.सी. टी-20 विश्व कप के ग्रुप ए के वर्षा से प्रभावित कम स्कोर वाले मैच में यहां ऋषभ पंत Rishabh Pant की जुझारू पारी के बाद जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को 6 रन से हराया।
भारत के मात्र 119 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर 3 विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर 2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। अक्षर पटेल (11 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (31 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
मोहम्मद रिजवान (31) पाकिस्तान की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। हालांकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया।
एक समय 14 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए भारत को जीत दिला दी।

India vs Pakistan Cricket Match USA Highlights
आगे पढ़िए : टी 20 वर्ल्ड कप 2024 टाइम टेबल
Thankyou