Perfume: परफ्यूम लगाते समय रखें ध्यान, परफ्यूम लगाने से माहौल तो खुशबूमय हो ही जाता है, साथ ही आपकी पर्सनैलिटी भी महक उठती है परंतु क्या आप जानती हैं कि परफ्यूम लगाने के भी एटिकेट्स (शिष्टाचार) होते हैं? अतः परफ्यूम लगाते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
* परफ्यूम को सही जगह पर लगाना जरूरी है, अन्यथा महक ज्यादा देर तक नहीं टिक पाएगी।
* परफ्यूम हमेशा बॉडी के 'पल्स प्वॉइंट्स' पर ही लगाएं जैसे कि दोनों हाथों की कलाइयों, दोनों कानों के पीछे, गले के बीचों-बीच अर्थात् विंड पाइप और दोनों एल्बो ज्वॉइंट्स पर भी परफ्यूम लगाना चाहिए।
* किस जगह पर कैसे परफ्यूम का इस्तेमाल करना चाहिए, इस बात का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। ऑफिस, सैमीनार या ऑफिशियल फंक्शन के दौरान हमेशा माइल्ड यानी हल्के परफ्यूम ही इस्तेमाल करें।
* शाम के समय कॉकटेल पार्टी, कॉर्पोरेट इवेंट या शादी-विवाह के अवसर पर आप स्ट्रांग फ्रैगरैंस वाला परफ्यूम इस्तेमाल कर सकती हैं।
* डेटिंग या किसी खास मौके पर आप चाहें तो कोई सिग्नेचर परफ्यूम भी लगा सकती हैं।
* अपने लिए परफ्यूम चुनते समय हमेशा मौसम का भी ध्यान रखें। गर्मी के मौसम में हल्की खुशबू वाले और ठंड के मौसम में स्ट्रांग फ्रैगरैंस वाले परफ्यूम लगाने बेहतर होते हैं।
* इस बात का ध्यान रखें कि पूरे कपड़ों पर परफ्यूम न छिड़कें, बस शरीर के सभी 'पल्स प्वाइंट्स' पर एक बार या ज्यादा से ज्यादा दो बार ही परफ्यूम लगाएं।
* आजकल ऑल राऊंड परफ्यूम का चलन बढ़ गया है, जिसका इस्तेमाल आप शरीर और कपड़ों दोनों पर कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से न तो आपकी ड्रैस पर दाग लगता है और न ही शरीर पर कोई खराब प्रभाव पड़ता है।
* इन दिनों यूनीसैक्स परफ्यूम भी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं, अर्थात अब आप और आपके पति एक ही परफ्यूम को आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
* परफ्यूम को हमेशा धूप के सीधे संपर्क से दूर रखें, धूप से परफ्यूम का असर कम हो जाता है।
Thankyou